ADVERTISEMENTREMOVE AD

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को लेकर CBI की देशभर में छापेमारी, ओडिशा में टीम का घेराव

CBI देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 76 जगहों पर छापेमारी कर रहा है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यौन शोषण और चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में, CBI देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 76 जगहों पर छापेमारी कर रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, CBI ने 16 नंवबर को इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है.

16 नवंबर को एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि ऑनलाइन बाल यौन शोषण और शोषण से जुड़े आरोपों में CBI ने 15 नवंबर को कुल 83 आरोपियों के खिलाफ 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अधिकारी ने कहा, "जांच अभी जारी है और सभी 76 जगहों पर टीमें तैनात हैं."

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों और विदेशों में स्थित आरोपी लोग, कई सिंडिकेट का हिस्सा हैं और CSEM (चाइल्ड सेक्शुअल एक्सप्लॉयटेशन मटीरियल) को स्टोर करने, प्रसारित करने और देखने में लिप्त हैं.

ओडिशा में CBI टीम का घेराव

ओडिशा के ढेंकनाल जिले में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में एक संदिग्ध के घर पर छापेमारी के लिए गई CBI की पांच सदस्यीय टीम को गुस्साए स्थानीय लोगों ने एक घंटे से ज्यादा समय तक के लिए घेर लिया.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ महिलाओं और लोगों ने CBI अधिकारियों को बचाने से भी रोकने का प्रयास किया.

पुलिस ने कहा कि छह घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ जारी रहने पर स्थानीय लोगों ने CBI टीम के सदस्यों का घेराव किया और शख्स को बचाने का प्रयास किया.
0

CBI टीम के एक सदस्य ने कहा कि व्यक्ति कथित तौर पर अश्लील साइटों पर बच्चों की अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर रहा था. जांच एजेंसी ने शख्स के घर से उसका मोबाइल फोन और कुछ दूसरा समान जब्त किया है.

इसी तरह के आरोपों में जाजपुर के केउतंगुआ गांव में दो व्यक्तियों के घरों में भी CBI ने छापे मारे. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने भद्रक जिले के बिनायकपुर इलाके में एक घर की भी तलाशी ली.

आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य में छापेमारी की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×