केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मंगलवार को बैंक धोखाधड़ी मामलों में देशभर में छापेमारी कर रही है. बैंक धोखाधड़ी के 7,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के हालिया मामलों में देश भर में लगभग 169 स्थानों पर कार्रवाई जारी है.
सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी से संबंधित लगभग 35 मामले दर्ज किए हैं. इसी के बाद यह कार्रवाई हुई है.
यह छापेमारी आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दादरा और नागर हवेली में चल रही है.
हालांकि, अभी तक अधिकारियों ने बैंकों या मामलों से जुड़े आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया नहीं किया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब केंद्रीय जांच एजेंसी ने इतने बड़े स्तर पर छापेमारी की है. कुछ महीने पहले भी एजेंसी ने बैंक धोखाधड़ी के मामलों में छापेमारी को अंजाम दिया था.
इनपुट:IANS
यह भी पढ़ें: RBI की पाबंदी के बाद, क्या PMC बैंक में जमा आपका पैसा सुरक्षित है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)