सुप्रीम कोर्ट की सीनियर वकील इंदिरा जयसिंह और उनके पति वकील आनंद ग्रोवर के घर सीबीआई ने छापा मारा है. सीबीआई ने उनके दिल्ली और मुंबई के घर पर रेड डाली है. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी उनके एनजीओ लॉयर्स कलेक्टिव में फंडिंग के मामले पर हुई है. इस मामले में सीबीआई ने उन पर केस दर्ज किया था.
वकील इंदिरा जयसिंह और उनके पति के एनजीओ पर विदेश चंदा विनियमन कानून यानी (FCRA) तोड़ने का आरोप है. इन आरोपों के चलते उनके एनजीओ का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया था
बताया जा रहा है कि सीबीआई ने गुरुवार सुबह करीब 8 बजे इंदिरा जयसिंह के आवास पर पहुंचकर रेड मारी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों घरों पर रेड की जानकारी मिलते ही इंदिरा जयसिंह के वकील भी मौके के लिए रवाना हुए. जिन्होंने सीबीआई की इस रेड के बारे में पूरी कानूनी प्रक्रिया की जानकारी ली.
इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर को सुप्रीम कोर्ट ने भी मई में नोटिस जारी किया था. इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने FCRA उल्लंघन के आरोपों पर उनके एनजीओ और उन्हें नोटिस भेजा था.
इंदिरा बोलीं, हमें टारगेट किया जा रहा है
इंदिरा जयसिंह ने उनके घर पर हुई सीबीआई रेड के बारे में कहा, मुझे और मेरे पति आनंद ग्रोवर को कई सालों से मानवाधिकार के काम करने की वजह से टारगेट किया जा रहा है.
प्रशांत भूषण बोले, डरा रही है सरकार
सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर सीबीआई की इस छापेमारी पर अब रिएक्शन भी आने शुरू हो चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने इस रेड बदले की भावना बताया. प्रशांत भूषण ने ट्विटर पर लिखा, इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के घरों पर सीबीआई रेड सीधे-सीधे बदले की भावना से प्रेरित है. केस दर्ज करना और सरकारी संस्थाओं से रेड करवाना सरकार के लिए हैरेसमेंट करने और विरोधियों को डराने का तरीका बन चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)