कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई और सांसद डीके सुरेश के 15 से ज्यादा परिसर में सीबीआई की छापेमारी चल रही है. मीडिया रिपोर्टे्स के मुताबिक सीबीआई की टीम ने डीके शिवकुमार के बेंगलुरू वाले घर में छापा मारा है. शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश के 15 प्रॉपर्टी पर रेड मारी गई है. ये छापेमारी सोमवार सुबह 6 बजे शुरू हुई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये छापेमारी सीबीआई द्वारा दर्ज केस के बाद लिया गया है. सीबीआई ने ईडी के इनपुट के आधार पर शिवकुमार के खिलाफ केस दर्ज किया था. अब उसी के बाद छापेमारी चल रही है.
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने सीबीआई छापेमारी की निंदा की. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा से ही प्रतिशोध की राजनीति और जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: डीके शिवकुमार
Published: