ADVERTISEMENTREMOVE AD

करप्शन पर मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, देशभर में 110 जगहों पर CBI रेड

भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में कई जगह सीबीआई के छापे  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 9 जुलाई को 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 110 स्थानों पर छापे मारे. इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. सीबीआई ने भ्रष्टाचार, आपराधिक कृत्य और हथियारों की तस्करी और सहित लगभग 30 मामले दर्ज किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीबीआई के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, छापेमारी की कार्रवाई मंगलवार, 9 जुलाई तड़के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार और इसके अलावा दिल्ली, भरतपुर, मुंबई, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर, पुणे, जयपुर, गोवा, रायपुर, हैदराबाद, मदुरई, कोलकाता, राउरकेला, रांची, बोकारो, लखनऊ शहरों में की गई.

सीबीआई ने पिछले हफ्ते 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी की थी. कथित रूप से 1,139 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले की जांच में सीबीआई ने 13 कंपनियों और बैंक अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

बैंक कर्ज बकाएदारों के खिलाफ हाल के समय में जांच और जब्ती सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से है.

1 जुलाई को पश्चिम बंगाल में 22जगहों पर की थी छापेमारी

सीबीआई ने लैंड एग्रो चिट फंड मामले में पश्चिम बंगाल के 22 अलग-अलग जगहों पर 1 जुलाई को भी छापेमारी की थी. सीबीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "सात जिलों में 22 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें कोलकाता भी शामिल है. और मामले से संबंधित दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है. "

(इनपुट आईएएनएस से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×