ADVERTISEMENTREMOVE AD

NGOs के खिलाफ CBI की कार्रवाई, विदेशी चंदा केस में 40 जगहों पर छापेमारी

ऑपरेशन में रिश्वत लेते-देते सिविल सेवकों सहित कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया- CBI

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने विदेशी फंडिंग नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर गैर-लाभकारी संस्थाओं (NGOs) पर एक बड़ी कार्रवाई की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने रिपोर्ट प्रकाशित की है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के इनपुट पर 40 स्थानों पर CBI ने रेड डाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय एजेंसी ने दिल्ली, राजस्थान, चेन्नई, मैसूर सहित अन्य जगहों पर तलाशी के बाद कहा कि हवाला चैनलों के जरिए करीब दो करोड़ रुपये का अवैध लेनदेन पाया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार सीबीआई अधिकारी ने जानकारी दी है कि

"ऑपरेशन में सीबीआई ने रिश्वत लेते-देते सिविल सेवकों सहित कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. करीब आधा दर्जन सरकारी कर्मचारियों व अन्य से पूछताछ की जा रही है. अब तक की तलाशी के दौरान अवैध रूप से भेजे गए हवाला चैनल से दो करोड़ रुपये का लेन-देन पाया गया है. तलाशी जारी है."

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार विदेशी चंदा प्राप्त करने में नियमों के उल्लंघन को बढ़ावा देने के लिए NGOS से रिश्वत लेने के आरोप में पांच सरकारी अधिकारियों सहित दस लोगों को हिरासत में लिया गया है.

जांच एजेंसी ने कहा कि 12 गैर सरकारी संगठनों (NGOs) की जांच चल रही है.

यह आरोप लगाया गया है कि फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) डिवीजन में कुछ सरकारी कर्मचारी NGOs के साथ मिलकर रिश्वत के बदले लाइसेंस की अवैध मंजूरी की सुविधा दे रहे थे. यह लाइसेंस NGOs को विदेशों से धन प्राप्त करने और उसके उपयोग करने की अनुमति देता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×