मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने ग्राहकों द्वारा अपने आपको लूटे जाने का दावा किया है. पेटीएम का दावा है कि 15 लोगों ने उनके साथ लाखों रुपये की हेरा फेरी की है.
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटिड ने इसकी जांच कराने के लिए मामला सीबीआई के पास दर्ज कराया है.
हालांकि, सीबीआई के पास किसी मामले को संज्ञान में लेकर जांच करने का अधिकार है लेकिन ऐसा दुर्लभ है. सीबीआई आमतौर पर ऐसे मामलों की जांच नहीं करती है.
काफी लोकप्रिय है PayTM
नोटबंदी के बाद से पेटीएम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है. दरअसल लोगों के पास कोई और चारा भी नहीं था, जब लोगों की जेब में नकदी नहीं बची थी. तब पेटीएम ही लेन देन का सबसे आसान जरिए बनकर उभरा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)