पश्चिम बंगाल से टीएमसी सांसद और सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर एक बार फिर सीबीआई की टीम पहुंच. कोयला घोटाले को लेकर आज सीबीआई अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ हुई. लेकिन सीबीआई के पहुंचने से ठीक पहले सीएम ममता बनर्जी भी अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची थीं. जहां उन्होंने कुछ देर तक उनके साथ बातचीत की.
सीबीआई ने जारी किया था नोटिस
सीएम ममता के निकलने के कुछ ही देर बाद सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के घर पर पूछताछ के लिए पहुंच गई. इससे पहले भी सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी के नाम एक नोटिस जारी किया था, जिसमें पूछताछ की बात कही गई थी. इसके बाद सीबीआई उनके घर भी पहुंची थी, जहां अभिषेक बनर्जी की पत्नी उन्हें नहीं मिली.
सीबीआई के नोटिस को लेकर खुद अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी. उन्होंने इस नोटिस की एक फोटो भी पोस्ट की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, हमें कानून पर पूरा भरोसा है और जो हमें ऐसा करके डराने की कोशिश कर रहे हं, वो गलत हैं. हम वो हैं जिन्हें झुकाया नहीं जा सकता है.
बता दें कि सीबीआई ये पूछताछ कोयले की अवैध चोरी और घोटाले को लेकर कर रही है. इसे लेकर पिछले साल नवंबर में मामला दर्ज हुआ था. ये मामला कोयला माफिया अनूप माझी उर्फ लाला और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)