ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI का यू-टर्न: राकेश अस्थाना के खिलाफ वी. मुरुगेसन ही करेंगे जांच

राकेश अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहे थे जॉइंट डायरेक्टर वी. मुरुगेसन 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर वी. मुरुगेसन ही स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच करेंगे. इससे पहले यह खबर आई थी कि वी. मुरुगेसन का ट्रांसफर कर उन्हें कोयला घोटाले से जुड़े मामलों की जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वी. मुरुगेसन पहले से ही इस मामले की जांच कर रहे हैं. सीबीआई ने नोटिस जारी कर कहा कि राकेश अस्थाना के खिलाफ जारी मामले की जांच वो करते रहेंगे. फिलहाल जांच टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

पहले ऐसी खबर आई थी कि मुरुगेसन का पदभार अब जॉइंड डायरेक्टर जी.के. गोस्वामी को सौंपा गया है जो लखनऊ जोन की अपनी जिम्मेदारी के अलावा एसी (एचक्यू)-1 जोन भी संभालेंगे, जहां अस्थाना के खिलाफ मामला दर्ज है.

सीबीआई ने 15 अक्टूबर 2018 को अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. कारोबारी सतीश बाबू सना की शिकायत के आधार पर आरोप लगे हैं. सना से मोइन कुरैशी मामले की जांच कर रही अस्थाना की विशेष टीम ने पूछताछ की थी.

कारोबारी मोइन कुरैशी ने आरोप लगाया था कि दुबई के एक बिचौलिये ने स्पेशल डायरेक्टर से उसके कथित संबंधों की मदद से दो करोड़ रुपये की रिश्वत के बदले उनके लिए राहत का प्रस्ताव रखा था.

अस्थाना पर आरोप है उन्होंने कुरैशी के खिलाफ जांच रुकवाने के लिए दो करोड़ रुपये रिश्वत ली है.

(इनपुट; भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×