ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI या ‘कॉमिक ब्यूरो ऑफ इंडिया’? यहां समझो पूरा ड्रामा

ग्राफिक्स के जरिए समझिए CBI VS CBI का पूरा खेल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई आजकल सभी गलत कारणों की वजह से चर्चा में है. सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना आपस में लड़ रहे हैं और सरकार पर इल्जाम है कि वो ‘साइड’ ले रही है. किसी थर्ड पार्टी के हस्तक्षेप का शक है और विपक्ष इस विवाद को लेकर लगातार सरकार को घेर रहा है. सच कहें तो बहुत ज्यादा कंफ्यूजन है.

ऐसे में हम आपको आसान तरीके से समझाने की कोशिश करते हैं कि मामला है क्या. इस कॉमिक में किसी भी व्यक्ति या संगठन से किसी भी तरह की समानता निश्चित रूप से सिर्फ एक संयोग भर ही है. सच में.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक जबरदस्त बॉलीवुड मसाला

ग्राफिक्स के जरिए समझिए CBI VS CBI का पूरा खेल

द ड्रीम जॉब

बॉस के ऑफिस में घुसपैठ और पूरी छानबीन... सीबीआई अफसरों के जीवन में ये एक आम दिन की तरह है.

ग्राफिक्स के जरिए समझिए CBI VS CBI का पूरा खेल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बदलेगी किस्मत?

क्या पता नाम बदलने से ही जगह की किस्मत भी बदल जाए.

ग्राफिक्स के जरिए समझिए CBI VS CBI का पूरा खेल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रातों रात धमाचौकड़ी

एक लेट घोषणा, रातों रात चीजों में बदलाव और फिर लोग हैरान-परेशान. कुछ याद आया?

ग्राफिक्स के जरिए समझिए CBI VS CBI का पूरा खेल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाई कमान का अपना दारोगा

एक बड़े मैनेजर ने अपने ‘गुजरात वाले दिनों’ से ही बड़े साहब के साथ खूब काम किया है. जाहिर है कि ‘हाई कमान’ की हर इच्छा एक कमांड की तरह ही है. सर्कस रीयल है.

ग्राफिक्स के जरिए समझिए CBI VS CBI का पूरा खेल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिगरी मित्र

हम सभी के पास दोस्त हैं लेकिन कुछ ज्यादा ही करीब होते हैं और विशेष अधिकार रखते हैं. नतीजा ये कि एक संवेदनशील संस्था में मलाईदार पोजिशन पा लेते हैं, फिर चाहे पिछला रिकॉर्ड सवालों में ही क्यों न हो. ‘फ्रैंड्स विद बेनेफिट्स’, हैं ना?

ग्राफिक्स के जरिए समझिए CBI VS CBI का पूरा खेल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक टेस्ट मैच

कप्तान और उपकप्तान के बीच एक लंबा मैच चलता है लेकिन तभी ‘आउटसाइडर’ उसमें दखल देते हैं. अब किसमें क्या गलत? अरे सबकुछ ही तो गलत

ग्राफिक्स के जरिए समझिए CBI VS CBI का पूरा खेल

अब इस क्रेजी कॉमिक स्टोरी में आगे क्या होगा? आप हमें नीचे कमेंट करके बताइए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×