सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो चुका है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि 4 मई 2021 से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगीं. उन्होंने कहा कि, हमने पहले भी कहा था कि फरवरी तक बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगीं. लेकिन अब इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से शुरू हो जाएगी. ये परीक्षाएं 10 जून तक पूरी कर ली जाएंगीं.
सीबीएसई की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो जाएंगीं. शिक्षा मंत्री ने बताया कि समय पर ही कॉपियां चेक होंगी और उसके हिसाब से ही वक्त पर रिजल्ट भी दिया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा 15 जुलाई तक कर देनी चाहिए.
छात्रों ने धैर्य के साथ दीं परीक्षाएं
शिक्षा मंत्री ने कहा कि, छात्रों ने जिस धैर्य के साथ परीक्षा दी है, वो दुनियाभर में एक बड़ा उदाहरण है. हमारे देश में छात्र-छात्राओं की संख्या अमेरिका की जनसंख्या से भी ज्यादा है. अभिभावक, छात्रों और अध्यापकों ने इस दौर में काफी कुछ किया. इस कोरोनाकाल ने पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया का क्रियान्वयन किया. हमने वन नेशन वन डिजिटल प्लेटफॉर्म की बात की थी. शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि,
मुझे इस बात की खुशी और गर्व महसूस होता है कि हिंदुस्तान की शैक्षिक गतिविधियां चरमराई नहीं. हम लगातार छात्रों के संवाद करते रहे, अभिवावकों से संवाद किया और मिलकर समाधान किया. JEE और NEET की परीक्षाओं का आयोजन कराया गया.
हम कभी मोबाइल पर सिर्फ दोस्तों से बात करते थे, लेकिन आज हम पढ़ाई कर रहे हैं. एक जमाने में टेलीविजन सिर्फ मनोरंजन का साधन था, लेकिन आज बच्चे इसके जरिए पढ़ रहे हैं. नई शिक्षा नीति एक रिफॉर्म की तरह है.
शिक्षा मंत्री बोले- पूरी ताकत के साथ करें तैयारी
शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने अंत में छात्रों से कहा कि वो मजबूती के साथ परीक्षाएं दें. हम लगातार आपसे बातचीत के जरिए जुड़े हैं और पूरा तंत्र इस काम में लगा है. मुझे भरोसा है कि जो 4 मई से परीक्षाएं होंगीं, उनके लिए आप पूरी ताकत और मनोबल के साथ तैयारी करेंगे. पूरी मस्ती के साथ परीक्षा देंगे. जो विदेशों में सीबीएसई के स्कूल चल रहे हैं, उन्हें कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. उनके लिए समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं. सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं देता हूं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)