दिल्ली पुलिस ने CBSE के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक होने और इसे वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ बुधवार को शिकायत दर्ज की है. ये शिकायत सीबीएसई ने दिल्ली के मधु विहार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने बताया, "CBSE ने इंटरनेट पर प्रश्न पत्र लीक होने के फर्जी वीडियो पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है."
पिछले कुछ दिनों से यूट्यूब पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखाए जा रहे प्रश्नपत्र सीबीएसई के होने वाले एग्जाम के हैं. वीडियो में एकाउंटेंसी, ज्योग्रफी, अंग्रेजी, मैथ, साइंस के एग्जाम के प्रश्नपत्र दिखाए जा रहे हैं.
15 फरवरी से शुरू हुई सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा में इस साल 31 लाख से ज्यादा छात्र/छात्राएं शामिल हुए हैं. ये छात्र देश-विदेश में करीब 5,000 केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं. सीबीएसई के मुताबिक, 10वीं के लिए 18.27 लाख और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 12.87 लाख छात्र/छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)