ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE NET: नए पैटर्न पर होगी इस साल परीक्षा, ऐसे करें तैयारी 

नेट की परीक्षा में बचे हैं गिनती के दिन, कुछ इस तरह तैयारी को दें अंजाम

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश की तमाम यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में लेक्चरर बनने के लिए नेट पास करना जरूरी है. नेशनल एलिजिबिटी टेस्ट यानी नेट 8 जुलाई को है. इस साल नेट के परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं. आपके पास तैयारी के लिए वक्त कम है, तो ऐसे में इस बचे हुए समय में किस तरह से करें तैयारी. ये हम आपको बताते हैं-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बार दो ही पेपर होंगे

पहले नेट में तीन पेपर होते थे. लेकिन इस बार सिर्फ दो ही पेपर होंगे. पहला पेपर पहले की तरह टीचिंग एप्टीट्यूट और जनरल एप्टीट्यूड से संबंधित होगा. इसमें जनरल नेचर, टीचिंग/ रिसर्च एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी, कॉम्प्रिहेंशन और जनरल अवेयरनेस पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे.

पहले पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 सवाल पूछे जाएंगे, जो 100 अंक के होंगे. इसके लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा. दूसरा पेपर आपके चुने गए विषय से संबंधित होंगे. ये भी ऑब्जेक्टिव टाइप ही होगा. लेकिन इसमें 200 अंकों के लिए 100 सवाल पूछे जाएंगे और इसके लिए दो घंटे का टाइम फिक्स किया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिलेबस पर फोकस करें

ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होने की वजह से ये जहां हाईस्कोरिंग है, वहीं आपको बहुत फोकस होकर तैयारी करने की भी जरूरत होती है. आपकी तैयारी काफी हद तो हो चुकी होगी. लेकिन अब बचे हुए दिन में एक बार यूजीसी-सीबीसीई नेट के सिलेबस पर अच्छे से नजर डाल लें. दोनों पेपर के सिलेबस www.ugc.ac.in/net/syllabus.aspx से डाउनलोड कर लें. सिलेबस क्लियर होने पर सवालों को सॉल्व करने में आसानी होगी.

बैक ईयर के क्वैश्चन पेपर सॉल्व करें

बचे हुए इन दिनों में आप पुराने कुछ सालों के क्वैश्चन पेपर को अच्छे से देखें. इससे आपको तैयारी में काफी मदद मिल सकती है. पिछले 6 साल से नेट में ऑब्जेक्टिव सवाल ही पूछे जाते रहे हैं. और सिलेबस में इस बार भी कुछ बदलाव नहीं हुए है. सिर्फ विषय से संबंधित दो पेपर की जगह एक पेपर होंगे. ऐसे में पिछले सालों में पूछे गए सवालों को अच्छे से तैयार कर लेने पर आपकी तैयारी काफी बेहतर हो जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UGC NET 2018 ऐप तैयारी में मददगार

नेट में शामिल किए जाने वाले सभी विषयों के सिलेबस UGC NET 2018 ऐप्लीकेशन में दिए गए हैं. सभी विषयों के बैक ईयर के सॉल्व क्वैश्चन पेपर्स भी यहां उपलब्ध है. इन क्वैश्चन पेपर को देखकर आप परीक्षा पैटर्न के बारे में काफी कुछ अंदाजा लगा सकते हैं.

सभी विषयों के बेहतर नोट्स और स्टडी मीटियरल भी यहां मुहैया कराए गए हैं इस ऐप में. टीचिंग एप्टीट्यूट और जनरल स्टडीज से संबंधित पहले पेपर की तैयारी के लिए भी इस एप्लीकेशन में काफी उपयोगी जानकारी है.

सभी सवालों को जरूर हल करें

नेट में निगेटिव मार्किंग नहीं है. ऐसे में बेहतर यही होगा कि परीक्षा के दौरान आप सभी सवालों को सॉल्व करें. शुरुआत में आप उन सवालों को सॉल्व करें, जिनके उत्तर आपको पता हैं. उसके बाद बाकी बचे हुए क्वैश्चन को भी जरूर अटेंप्ट करें.

ये भी पढे़ं- टीचर बनने का मौका, CTET के बारे में यहां मिलेगी पूरी डिटेल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×