ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE ने 12वीं के बोर्ड में पूछा गुजरात दंगों से जुड़ा सवाल, फिर माफी मांगी

मुस्लिम विरोधी हिंसा को लेकर पूछे गए सवाल में जो चार ऑप्शन दिए गए वो कांग्रेस, बीजेपी, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं कक्षा के समाज शास्त्र में एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. सीबीएसई का सवाल था कि 2002 में गुजरात (Gujarat) में हुई मुस्लिम विरोधी हिंसा किसकी सरकार के दौरान हुआ था?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुस्लिम विरोधी हिंसा को लेकर पूछे गए सवाल में जो चार ऑप्शन दिए गए वो कांग्रेस, बीजेपी, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन हैं.

परीक्षा के कुछ ही घंटे बाद और इस सवाल पर बवाल खड़ा होने से पहले ही सीबीएसई ने एक आधिकारिक बयान जारी किया और इस सवाल को "अनुचित और सीबीएसई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन" करार दिया है.

सीबीएसई ने इसे 'एरर' बताया   

सीबीएसई ने अपने बयान में आगे कहा कि वह इस "गलती को स्वीकार करता है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा".

हालांकि, सीबीएसई द्वारा किए गए ट्वीट में सवाल का विवरण नहीं दिया गया था, सीबीएसई ने द क्विंट से बातचीत में पुष्टि की है कि जो ट्वीट किया गया वो 2002 में गुजरात में मुस्लिम विरोधी हिंसा के बारे में पूछे गए सवाल का जिक्र ही कर रहा था.

बता दें कि गुजरात में साल 2002 में गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में भीषण आग लग गई थी, जिसके बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे. इन दंगों में एक हजार से भी ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×