ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीस हजारी कांडः महिला DCP से वकीलों की बदसलूकी का वीडियो सामने आया

वीडियो में दिख रहा है- जान बचाने के लिए भाग रहीं हैं महिला डीसीपी, पीछे है सैकड़ों वकीलों की भीड़

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में बीते दो नवंबर, शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुए खूनी संघर्ष में रोजाना नई-नई बातें निकल कर सामने आ रही हैं. गुरुवार को एक सनसनीखेज CCTV फुटेज सामने आया है.

ये वीडियो वकीलों और पुलिसकर्मियों की झड़प के दौरान का है. वीडियो में डीसीपी (DCP) नॉर्थ मोनिका भारद्वाज और उनके स्टाफ को भीड़ दौड़ा-दौड़ाकर हमला करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि वकील न सिर्फ महिला डीसीपी के साथ मारपीट कर रहे हैं बल्कि इस दौरान उन्होंने उनकी सर्विस कैप भी छीन ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिसकर्मियों की झड़प के दौरान महिला डीसीपी के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि भीड़ इतनी उग्र थी कि महिला डीसीपी अपने स्टाफ के साथ जान बचाने के लिए कोर्ट परिसर से बाहर निकलने के लिए भाग रहीं हैं. कुछ पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं, जबकि एक पुलिसकर्मी अपनी जान दांव पर लगाकर डीसीपी को बचाने के लिए वापस भीड़ की तरफ जाता है. लेकिन भीड़ उस जवान को भी पीटने लगती है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह वकीलों की भीड़ उन्हें दौड़ा रही है और उन पर हमला कर रही है.

वायरल ऑडियो टेप में डीसीपी के हमराह ने बताई थी आपबीती

बीते सोमवार को डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज के साथ मारपीट से संबंधित एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस ऑडियो टेप में हादसे की आपबीती बयान करते-करते बिलख पड़ने वाला डीसीपी मोनिका भारद्वाज का निजी सुरक्षा गार्ड (ऑपरेटर) है.

इस ऑडियो में ऑपरेटर अपने साथी पुलिसकर्मी को बता रहा है कि कैसे डीसीपी मोनिका भारद्वाज के साथ वकीलों ने हाथापाई की और ये सब पुरुष वकील कर रहे थे उनके साथ कोई महिला नहीं थी. ऑडियो में आपबीती बता रहे शख्स ने बताया कि इस दौरान महिला डीसीपी को गालियां भी दी गईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×