ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेनाएं करेंगी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, आसमान से बरसेंगे फूल- CDS

तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ सीडीएस बिपिन रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के चीफ ने मिलकर एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें सीडीएस रावत ने कहा कि सैन्य बलों की तरफ से हम कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देना चाहते हैं. डॉक्टरों, डिलवरी ब्वॉज, नर्स, सफाई कर्मियों और पुलिस जैसे विभागों ने इस मुश्किल घड़ी में काफी अच्छा काम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिपिन रावत ने कहा कि एयरफोर्स श्रीनगर से लेकर त्रिवेदरम तक फ्लाईपास्ट करेगी. इसके अलावा असम के डिब्रूगढ़ से लेकर गुजरात के कच्छ तक भी फ्लाईपास्ट होगा. इसमें ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट दोनों शामिल होंगे. रावत ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में भारतीय वायुसेना हॉस्पिटल के ऊपर फूलों की बारिश करेगी.

कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में नेवी के वॉरशिप को भी लाइट से सजाया जाएगा. वहीं नेवी के हेलिकॉप्टर भी फूल बरसाने में इस्तेमाल किए जाएंगे. नेवी और एयरफोर्स के ये हेलिकॉप्टर कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों के ऊपर फूल बरसाएंगे.
0

सीडीएस रावत ने कोरोना से जंग में सेना की तैनाती को लेकर कहा कि, अभी सेना की तैनाती की जरूरत नहीं लग रही है. "देशभर में पुलिसकर्मी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और वो रेड जोन में भी स्थिति को संभालने में सक्षम हैं."

एयरफोर्स में नहीं एक भी केस

वहीं इस दौरान एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा कि "कोरोना वायरस को लेकर हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं. एयरफोर्स में अब तक कोरोना का कोई केस नहीं आया है. लेकिन हम लगातार सावधानियां बरतेंगे. आर्मी चीफ नरवणे ने सेना में आए कोरोना पॉजिटिव मामलों को लेकर कहा कि कुछ जवान ठीक हो गए हैं और उन्होंने अपनी ड्यूटी जॉइन कर ली है. उन्होंने बताया कि सेना में अब तक कोरोना के 14 मामले आए हैं जिसमें से 5 जवान ठीक हो गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×