ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान उठा सकता है मौके का फायदा, हमें रहना होगा तैयार-CDS रावत

बिपिन रावत ने पाकिस्तान के प्रॉक्सी वॉर का भी किया जिक्र

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन लगातार एलएसी पर सीमा उल्लंघन करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन हर बार भारतीय जवानों ने उसके मंसूबों को नाकाम कर दिया. अब इस पूरे मामले को लेकर तीनों सेनाओं के प्रमुख यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने कहा है कि हमें पूरी तरह से तैयार रहने की जरूरत है. रावत ने सिर्फ चीन ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी खतरे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमें चीन और पाकिस्तान दोनों फ्रंट पर तैयार रहना होगा और ये तय करना होगा कि कौन सा फ्रंट हमारे लिए प्राइमरी है और कौन सा सेकेंडरी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों बॉर्डर पर रखनी होगी नजर

सीडीएस बिपिन रावत ने चीन और पाकिस्तान को लेकर ये बातें यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहीं. इस दौरान रावत ने कहा कि हमें चीन और पाकिस्तान दोनों बॉर्डर पर नजर रखने की जरूरत है और हमारे पास इसके लिए आर्म्ड फोर्सेस हैं.

रावत ने कहा कि चीन और भारत के बीच बॉर्डर मैनेजमेंट प्रोटोकॉल है. लेकिन पिछले कुछ समय से हमने देखा कि चीन एग्रेसिव हुआ है. लेकिन हमारी तीनों सेनाएं इन सभी धमकियों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

0

पाकिस्तान उठा सकता है फायदा

पाकिस्तान को लेकर सीडीएस रावत ने कहा कि, पाकिस्तान लगातार प्रॉक्सी वॉर के जरिए हमारे देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता आया है. पाकिस्तान लगातार हमारे देश के कई हिस्सों में आतंकवाद को फैलाने की कोशिश करता है.

लेकिन अब पाकिस्तान नॉर्दन बॉर्डर्स पर जारी तनाव का फायदा उठा सकता है और हमारे लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. इसीलिए हमें और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है कि पाकिस्तान की तरफ से की गई किसी भी हरकत को रोका जा सके. अगर पाकिस्तान की तरफ से ऐसी कोई कोशिश की गई तो उन्हें इसका भारी नुकसान उठाना होगा.

रावत ने इस फोरम में कहा कि यूनाइटेड नेशंस से भारत ये चाहता है कि वो हमारे साथ सूचनाओं को साझा करे और हाईटेक टेक्नोलॉजी बैटल फील्ड सिस्टम मुहैया कराए, जिसे हम एडवांटेज के तौर पर इस्तेमाल कर सकें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर में आतंकी भेज रहा पाक

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार कश्मीर में घुसपैठ कर आतंकी भेजे जा रहे हैं, जो रोजाना किसी हमले को अंजाम देते हैं. हर दूसरे दिन सेना की टुकड़ियों पर हमले की कोशिश होती है जिनमें कई आतंकी मारे जाते हैं, लेकिन कई बार भारतीय जवान भी शहीद होते हैं. गुरुवार को राजस्थान के झुंझनू के रहने वाले सूबेदार शमशेर अली आतंकियों के हमले में शहीद हो गए. इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से लगातार एलओसी पर गोलीबारी होती रहती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×