ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तक 29, आखिर सीजफायर तोड़ना कब छोड़ेगा पाकिस्‍तान?

पाकिस्तानी सैनिकों ने रात 8.30 बजे से देर रात डेढ़ बजे तक नौशेरा में स्थित भारतीय चौकियों पर मोर्टार बम दागे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से अब तक पाकिस्‍तान की तरफ से 29 बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है. पाकिस्‍तान की इन नापाक हरकतों पर विराम लगता नहीं दिख रहा है.

पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को भी सीजफायर का उल्लंघन कर राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित सीमा चौकियों पर मोर्टार बम दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने सीजफायर का उल्लंघन किया.''

प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने साढ़े आठ बजे से देर रात डेढ़ बजे तक नौशेरा में लाम बटालियन इलाके में स्थित भारतीय चौकियों पर 82 मिमी. के मोर्टार बम दागे और छोटे व स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

आखिर कहां तक जाएगा ये आंकड़ा?

अभी हाल ही में 16 अक्‍टूबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने नौशेरा और रजौरी सेक्टरों में दो बार सीजफायर का उल्लंघन किया था, जिसमे एक भारत का एक जवान शहीद हो गया था. इसे मिलाकर अब तक 29 बार पाकिस्तान सीजफायर का उलंघन कर चुका है.

18 दिन में 29 बार सीजफायर उल्लंघन

8 अक्‍टूबर: इससे पहले 8 अक्‍टूबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में मेंढर-कृष्णागति सेक्टर में भारतीय सेना की चौकियों पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक जवान घायल हो गया था.

5 अक्‍टूबर: संघर्ष-विराम का तीन बार उल्लंघन किया और पुंछ व रजौरी जिलों के तीन सेक्टरों में कई भारतीय चौकियों और असैन्य इलाकों में भारी गोलीबारी की.

4 अक्‍टूबर: मोर्टर दाग जम्मू, पुंछ और रजौरी जिलों के चार इलाकों में किया हमला.

3 अक्‍टूबर: चार बार संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले के सौजियां, शाहपुर-कर्णी, मंडी और केजी सेक्टरों में भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागे.

2 अक्‍टूबर: जम्मू के पल्लनवाला इलाके में सीमा रेखा पर गोलीबारी की.

1 अक्‍टूबर: पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों और असैन्य इलाकों में मोर्टार बम, आरपीजी और एचएमजी से गोलाबारी की.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×