ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid को काबू में करने के लिए केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश

केंद्र ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्यों के दिए जरूरी निर्देश

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को कोविड महामारी पर नियंत्रण के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं. केंद्र ने कहा कि, राज्य सरकारें कोविड मैनेजमेंट और कंट्रोल से संबंधित निर्देशों को सख्ती से पालन करने पर विचार करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंटेनमेंट जोन पर फोकस करें राज्य सरकारें – केंद्र

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे केसों को लेकर राज्य सरकारों को जरूरी उपाय सुझाए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि- इस बात की आवश्यकता है कि राज्य सरकारें कोविड प्रबंधन और नियंत्रण से जुड़े उपायों का सख्ती से पालन करने पर विचार करें. ताकि स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके. विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

केंद्र सरकार का कहना है कि मौजूदा संसाधन कोविड संक्रमण पर काबू पाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं इसलिए इस पर तेजी से काम करने की जरूरत है.

वैक्सीनेशन की तैयारियों पर फोकस करें राज्य- केंद्र

इससे पहले केंद्र सरकार ने 1 मई से शुरू होने वाले कोविड टीकाकरण अभियान में गति लाने, कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स और वैक्सीनेशन से संबंधित अन्य प्रक्रियाओं को लेकर राज्यों को निर्देश दिए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में कहा कि, 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पहले से तैयारी करके यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक पात्र नागरिकों को कोरोना का टीका दिया जाए. इस संबंध में कुछ दिशा-निर्देश इस प्रकार हैं:

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,49,691 के केस सामने आए हैं. कोरोना की दूसरी लहर में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×