सेंट्रल रेलवे (Central Railway) नए साल के मौके पर मुबंईवासियों के लिए एक तोहफा लेकर आया है. नए साल की पूर्व संध्या पर यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए, मध्य रेलवे ने रात में स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. ये चार स्पेशल उपनगरीय ट्रेनें 31 दिसंबर, 2023 की मध्यरात्रि से 1 जनवरी, 2024 के बीच चलेंगी.
इन चार विशेष ट्रेनों के चलने से लोगों की भारी भीड़ कंट्रोल करने में मदद मिलेगी क्योंकि लोग नए साल के सेलिब्रेशन करने के लिए दक्षिण मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया और विभिन्न समुद्र तटों जैसे प्रसिद्ध स्थानों पर जाते हैं.
मध्य रेलवे ने मंगलवार को कहा, "चार विशेष ट्रेनों में से दो-दो मुख्य लाइन और हार्बर लाइन पर संचालित की जाएंगी".सेंट्रल रेलवे
स्पेशल ट्रेनों का रूट
ये सेवाएं मुख्य लाइन पर दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और कल्याण स्टेशनों के बीच संचालित की जाएंगी. वहीं, हार्बर लाइन पर सीएसएमटी और पनवेल के बीच ट्रेनें चलेंगी.
सेंट्रल रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा, "एक विशेष ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी और 03.00 बजे कल्याण पहुंचेगी और इसी तरह की एक ट्रेन 01.30 बजे कल्याण से प्रस्थान करेगी और 03.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.
हैबौर लाइन पर एक विशेष ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी और 02.50 बजे पनवेल पहुंचेगी. मध्य रेलवे ने कहा कि एक ट्रेन पनवेल से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी और 02.50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.
मध्य रेलवे ने आगे कहा कि चारों स्पेशल ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकेंगी.
पश्चिम रेलवे चलाएगा 8 स्पेशल ट्रेनें
पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि पश्चिम रेलवे ने यह भी घोषणा की है कि वह यात्रियों के लाभ के लिए नए साल की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर 2023 मध्यरात्रि से 01जनवरी 2024 के मध्यरात्रि तक आठ विशेष उपनगरीय सेवाएं चलाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)