ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार-PAN लिंक करने की आखिरी तारीख अब 30 जून तक बढ़ाई गई

आधार और पैन कार्ड लिंक करने की आखिरी तारीख पहले 31 मार्च रखी गई थी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आधार के साथ पैन कार्ड लिंक करने की आखिरी डेडलाइन को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है. अब केंद्र सरकार ने कहा है कि आधार-पैन लिंक करने की आखिरी डेट 30 जून 2021 होगी. इससे पहले सरकार ने 31 मार्च को आधार-पैन लिंक करने की आखिरी तारीख रखी थी. लेकिन इसे लेकर लोग लगातार मांग कर रहे थे कि आखिरी तारीख को बढ़ाया जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरी तारीख पर लोगों को हो रही थी परेशानी

पैन और आधार लिंक करने की आखिरी तारीख (31 मार्च) पर इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर हजारों लोग एक साथ पहुंच गए थे. जिससे कई लोगों को वेबसाइट खोलने में परेशानी होने लगी. लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इस परेशानी को साझा किया था और सरकार से मांग की थी कि अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया जाए.

इससे पहले भी केंद्र सरकार कई बार आधार और पैन कार्ड लिंक करने की तारीख को बढ़ा चुकी है. साल 2019 से लेकर अब तक ये सिलसिला लगातार जारी है. लिंक नहीं करने पर कड़े जुर्माने और पैन कार्ड डिएक्टिवेट करने की भी बात कही गई थी.

0

PAN-Aadhaar वेबसाइट पर जाकर ऐसे करें लिंक

  • सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट https://incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
  • यहां आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुलकर आएगा.
  • होम पेज पर आपको Link Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा. आप इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरने का विकल्प दिखाई देगा.
  • पूरी डिटेल भरने के बाद कैप्चा कोड डालें और लिंक आधार पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही आपके सामने पैन कार्ड और आधार लिंक होने की सूचना आ जाएगी.

PAN को आधार से SMS के जरिए ऐसे लिंक करें

आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल नंबर से UIDPAN <12-digit Aadhaar> <10-digit PAN> टाइप करके 567678 या 561561 पर मैसेज भेजना होगा. इसके बाद आपका पैन आधार से लिंक होने की सूचना मिल जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×