ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदूषण के मुद्दे पर आज केंद्र की उत्तरी राज्यों के साथ बैठक 

पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा बैठक की अध्यक्षता करेंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय दिल्ली और आसपास के इलाके में प्रदूषण के बढ़े स्तर पर चर्चा करने के लिए उत्तरी राज्यों के शीर्ष अधिकारियों के साथ 18 नवंबर को उच्च स्तरीय बैठक करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और इसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव शामिल होंगे.

आधिकारिक प्रवक्ता ने 17 नवंबर को बताया कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, ऊर्जा और कृषि मंत्रालय के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि बैठक के एजेंडे में वायु प्रदूषण कम करने के तरीकों के अलावा निगरानी के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा उन उपायों पर भी विचार होगा जो फिलहाल किए जा रहे हैं.

सर्दियों में वायु गुणवत्ता में गिरावट को देखते हुए इन महीनों में प्रदूषण को कम करने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं इस पर भी चर्चा होगी.

प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जो प्रभावी यातायात प्रबंधन की जरूरत पर प्रकाश डालेंगे. यह वायु प्रदूषण बढ़ाने में एक अहम कारक है. उन्होंने बताया कि बैठक में दिल्ली नगर निगमों के आयुक्त भी शामिल होंगे जबकि फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×