वसंत की शुरुआत के साथ ही सनातन धर्म मानने वालों को नवरात्र का इंतजार रहता है. इस त्योहार में लोग नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं. इस साल नवरात्र 18 मार्च से 26 मार्च तक मनाई जाएगी.
इस नवरात्र को चैत्र नवरात्र भी कहा जाता है, क्योंकि ये चैत्र के महीने में मनाई जाती है. कुछ जगहों पर चैत्र नवरात्र को राम नवरात्र भी कहा जाता है.
यहां जानिए साल 2018 में नवरात्रों की पूरी जानकारी:
साल 2018 में नवरात्र कब है?
पहला दिन- प्रतिपदा (18 मार्च 2018)
इस दिन देवी शैलपुत्री की पूजा की जाती है.
दूसरा दिन- द्वितिया (19 मार्च 2018)
इस दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है.
तीसरा दिन- तृतीया (20 मार्च 2018)
इस दिन देवी चंद्रघंटा की पूजा की जाती है.
चौथा दिन- चतुर्थी (21 मार्च 2018)
इस दिन देवी कूष्मांडा की पूजा की जाती है.
पांचवा दिन- पंचमी (22 मार्च 2018)
इस दिन देवी स्कंदमाता की पूजा की जाती है.
छठा दिन- षष्ठी (23 मार्च 2018)
इस दिन देवी कात्यायनी की पूजा की जाती है.
सांतवा दिन- सप्तमी (24 मार्च 2018)
इस दिन देवी कालरात्रि की पूजा की जाती है.
आठवां दिन- अष्ठमी (25 मार्च 2018)
इस दिन रामनवमी मनाई जाती है.
नौवां दिन- नवमी (26 मार्च 2018)
ये नवरात्र सिद्धि का दिन होता है.
नवरात्र के अनुष्ठान और महत्व
देवी मां का स्वागत और खुश करने के लिए नवरात्र के दौरान सभी नौ दिनों तक पूजा और हवन किया जाता है. लोग उपवास रखते हैं और देवताओं को फल, प्रसाद और फूलों का भोग लगाया जाता है.
उपवास रखने वाले कुट्टू की पूरी, कुट्टू की पकोड़ी, साबूदाना खिचड़ी और साबूदाना वड़ा खाते हैं. दूध, सूखे फल और आलू जैसे आइटम भी मुख्य रूप से उपवास के आहार का हिस्सा माना जाता है.
ये भी पढ़ें- इस नवरात्रि बच्चों के लिए कुछ मीठा हो जाए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)