ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में हुआ करीब डेढ़ लाख रुपये का चालान, ओवरलोड था ट्रक

स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने काटा ट्रक का चालान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्रैफिक को लेकर नए नियम लागू होने के बाद रोज भारी भरकम चालान की कई खबरें सामने आ रही हैं. पिछले कुछ दिनों में लोगों को हजारों रुपये का चालान भुगतना पड़ा. लेकिन दिल्ली से एक ऐसा मामला आया है जिसमें हजारों नहीं बल्कि लाख रुपये से ज्यादा का चालान हुआ है. अभी तक 30 हजार या 50 हजार चालान के मामले सामने आए थे, लेकिन इस बार एक ट्रक का एक लाख 41 हजार 700 रुपये का चालान हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली में राजस्थान के एक ट्रक को जब रोका गया तो शायद उसे अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि उसका लगभग डेढ़ लाख का चालान कट जाएगा. ओवरलोडिंग की वजह से पुलिस ने इतना भारी भरकम चालान ट्रक ड्राइवर को थमा दिया.

बताया जा रहा है कि ये चालान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नहीं बल्कि स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने काटा है. ट्रक में तय सीमा से ज्यादा सामान लदा होने के चलते उसे रोका गया और जांच के बाद उसका चालान किया गया. यह चालान 5 सितंबर को हुआ था, जिसे ट्रक मालिक ने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में 9 सितंबर को भरा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले चालान से परेशान

मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 लागू होने के बाद से ही चालान के कई ऐसे मामले सामने आए हैं. ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को उनकी गाड़ी की आधी या किसी-किसी को तो पूरी कीमत भी चालान के तौर पर देनी पड़ रही है.

हरियाणा के गुरुग्राम से कुछ ही दिन पहले एक मामला सामने आया था, जिसमें 15 हजार रुपये की स्कूटी का चालान 23 हजार रुपये का किया गया. वहीं ओडिशा के भुवनेश्वर में एक शख्स ने 25 हजार में ऑटो रिक्शा खरीदा था, लेकिन ट्रैफिक रूल तोड़ने पर उसका 47,500 रुपये का चालान कट गया. इसके अलावा भी रोजाना ऐसे ही हजारों रुपये के चालान काटे जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्री ने दिया सुरक्षा का हवाला

ट्रैफिक के इस नए कानून के लागू होने के बाद इसका जमकर विरोध भी हो रहा है. कई ट्रांसपोर्ट संगठन इसके विरोध में उतर आए हैं. उनका कहना है कि गरीबों का हजारों रुपये का चालान काट दिया जा रहा है. ऐसे में उनकी रोजी-रोटी पर इसका असर पड़ेगा.

वहीं इस विरोध के जवाब में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि लोगों की सुरक्षा के लिए ये नियम बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को कम करने और सड़कों पर लोगों को सुरक्षित करने के लिए कड़ा जुर्माना लगाना जरूरी है. उन्होंने बताया कि उनका भी एक बार चालान हो चुका है. गडकरी ने कहा, लोग चालान के भारी जुर्माने को लेकर शिकायत कर रहे हैं. यहां तक कि मुझ पर भी बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ओवरस्पीडिंग को लेकर जुर्माना लग चुका है, क्योंकि कार मेरे नाम पर रजिस्टर्ड है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×