ADVERTISEMENTREMOVE AD

"8 मतपत्र पर निशान लगाए": SC में चंडीगढ़ मेयर चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर ने कबूला

Chandigarh Mayor Election: रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे थे इसलिए उनपर मुकदमा चलाया जाना चाहिे- सुप्रीम कोर्ट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) में कथित धांधली पर सुनवाई करते हुए कहा कि, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए क्योंकि वह चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे थे.

लाइवलॉ की रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 19 फरवरी को प्रस्ताव दिया कि नए चुनाव का आदेश देने के बजाय चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे वर्तमान मतपत्रों के आधार पर ही घोषित किए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट ने कहा कि वह निर्देश देगा कि पहले से डाले गए वोटों की गिनती उन निशानों को नजरअंदाज करके की जाए जो पिछले पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह द्वारा उन पर लगाए गए थे. कोर्ट ने कहा कि वह चंडीगढ़ प्रशासन के डिप्टी कमिश्नर से एक ऐसे अधिकारी को नामित करने के लिए कहेगा, जो किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा न हो. उसे मतपत्रों की गिनती करने और परिणाम घोषित करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाएगा. कोर्ट ने कहा कि पूरी मतगणना प्रक्रिया की न्यायिक निगरानी की जाएगी.

चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने निर्देश दिया है कि मतपत्रों को कल, 20 फरवरी की दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उनसे वोट काउंट किए जा सकते हैं. हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को कोर्ट में मतपत्र लाने के लिए एक न्यायिक अधिकारी को नामित करने के लिए कहा गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई के दौरान ये भी कहा कि जो "हॉर्सट्रेडिंग" (पार्षदों की खरीद-फरोक्त) चल रही है, वो गंभीर मामला है.

नोट: बता दें कि, एक दिन पहले 18 फरवरी की देर शाम बीजेपी नेता मनोज सोनकर ने चंडीगढ़ मेयर पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, अब चंडीगढ़ नगर निगम का नंबर गेम बदल गया है, क्योंकि AAP के तीन पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

कोर्ट में चंडीगढ़ प्रशासन, AAP उम्मीदवार की ओर से क्या कहा गया?

चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से पेश हुए भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुझाव दिया कि एक न्यायिक अधिकारी की देखरेख में नए सिरे से चुनाव कराया जाना चाहिए.

वहीं मेयर चुनाव हारने वाले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने इस प्रस्ताव का विरोध किया. कुलदीप कुमार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील गुरमिंदर सिंह ने कहा कि वोटों की गिनती मौजूदा मतपत्रों के आधार पर की जा सकती है. नियमों के अनुसार, मतपत्र केवल तीन स्थितियों में अमान्य किए जाते हैं -

  1. यदि दो से अधिक उम्मीदवारों के लिए वोट डाले गए हों

  2. यदि ऐसा कोई निशान छूट गया हो जिससे मतदाता की पहचान हो जाए

  3. यदि कोई निशान से यह पता लगाना कठिन हो जाए कि वोट किसे दिया गया है

उन्होंने आगे कहा कि, रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने जो मतपत्रों के साथ किया है वह इन तीन शर्तों में शामिल नहीं है. इसीलिए नए सिरे से चुनाव वाले प्रस्ताव को उन्होंने खारिज किया.

सॉलिसिटर जनरल ने अनुरोध किया कि मामले को कल की बजाय परसों सुनवाई के लिए रखा जाए. हालांकि, कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया है. मामले पर फिर से 20 फरवरी को ही सुनवाई होगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह से सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या पूछा?

सीजेआई: मिस्टर मसीह, मैं आपसे सवाल पूछ रहा हूं. यदि आप सही जवाब नहीं देंगे, तो आप पर मुकदमा चलाया जाएगा. यह एक गंभीर मामला है. हमने वीडियो देखा है. आप कैमरे पर क्रॉस लगाकर क्या कर रहे थे मतपत्र? आप निशान क्यों लगा रहे थे?

मसीह: मतदान के बाद मुझे मतपत्रों पर चिन्ह लगाना था. जो मतपत्र खराब हो गए थे, उन्हें अलग करना पड़ा..

सीजेआई: वीडियो से यह बिल्कुल स्पष्ट है कि आप कुछ मतपत्रों पर क्रॉस का निशान लगा रहे थे. क्या आपने कुछ मतपत्रों पर क्रॉस के निशान लगाए थे?

मसीह: हां

सीजेआई: कितने मतपत्रों पर निशान लगाए गए थे?

मसीह: 8..

सीजेआई: मतपत्र को आप खराब क्यों कर रहे थे? आप ऐसे क्यों किए? आपको केवल साइन ही करना है? साइन के अलावा मतपत्रों पर और कुछ करने का कहां नियम बना है?

मसीह: मतपत्रों को उम्मीदवारों ने खराब किया था, उन्होंने छीन लिया और नष्ट कर दिया. इसलिए अलग करने के लिए निशान बनाया

सीजेआई: मिस्टर सॉलिसिटर, उन पर मुकदमा चलाना होगा. वह चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं.

ये मसीह का दावा था कि उन्होंने केवल 8 मतपत्रों पर निशान लगाए थे जो खराब हो गए थे. पीठ ने उनकी दलील दर्ज की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×