ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंडीगढ़ मेयर चुनाव: हाईकोर्ट ने 30 जनवरी को चुनाव कराने का दिया आदेश

बीजेपी शासित चंडीगढ़ नगर निगम मेयर का चुनाव 18 जनवरी को स्थगित कर दिया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब (Punjab) और हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार, 24 जनवरी को चंडीगढ़ प्रशासन को 30 जनवरी को मेयर चुनाव कराने का आदेश दिया है. जस्टिस सुधीर सिंह और जस्टिस हर्ष बंगर की खंडपीठ ने 18 जनवरी से 6 फरवरी तक चुनाव स्थगित करने के उपायुक्त के आदेश को चुनौती देने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) पार्षद कुलदीप कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलदीप कुमार ने 24 घंटे के भीतर चुनाव कराने और चुनाव की निगरानी के लिए एक कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति की मांग की थी. कोर्ट ने आदेश दिया कि पार्षद अपने समर्थक नहीं लाएंगे, दूसरे राज्य की सिक्योरिटी लेकर आएंगे और चंडीगढ़ पुलिस को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है.

सुबह 10 बजे से होगा चुनाव

अदालत ने कहा है कि चुनाव अनुसूची पीठासीन पदाधिकारी के अधीन कराए जाएंगे. वहीं चुनाव कैमरों की निगरानी में होंगे. चुनाव की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू होगी. बता दें कि बीजेपी शासित चंडीगढ़ नगर निगम मेयर का चुनाव 18 जनवरी को स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह अस्वस्थ थे.

चुनाव स्थगित होने पर AAP और कांग्रेस ने किया था विरोध

प्रशासन ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए 6 फरवरी को चुनाव कराने की घोषणा की थी. इससे पहले जोरदार ड्रामा तब देखने को मिला था, जब संयुक्त रूप से चुनाव लड़ रही AAP और कांग्रेस के पार्षदों ने अंतिम समय में चुनाव स्थगित करने पर अपना विरोध दर्ज कराया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

नगर निगम के 35 सदस्यीय सदन में बीजेपी के पास सांसद और पदेन सदस्य किरण खेर के वोट के साथ 14 पार्षद हैं. AAP के पास 13 पार्षद हैं, जबकि कांग्रेस के पास सात पार्षद हैं. सदन में शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है.

AAP ने मेयर चुनाव को बीजेपी के खिलाफ 'इंडिया' गठबंधन की पहली लड़ाई और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पर्दा उठाने वाला बताया था.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×