ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘शूटर दादी’ के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन

चंद्रो तोमर पर हाल ही में ‘सांड की आंख’ फिल्म बनाई गई थी

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का कोरोना की वजह से निधन हो गया है. कोरोना संक्रमण होने के बाद उन्हें मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन कुछ दिनों के इलाज के बाद दादी चंद्रो तोमर का निधन हो गया. चंद्रो तोमर पर फिल्म 'सांड की आंख' भी बनाई जा चुकी है. जिसमें तापसी पन्नू ने उनका रोल निभाया था. चंद्रो तोमर बागपत में रहती थीं और ट्विटर पर खूब एक्टिव थीं. उन्हें उनके ठेठ अंदाज के लिए जाना जाता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शूटिंग में दिखाया जलवा

बता दें कि चंद्रो तोमर तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने करीब 60 साल की उम्र में शूटिंग शुरू की थी. उन्होंने शूटिंग में कई नेशनल मेडल अपने नाम किए. जिसके बाद उनका नाम दुनिया के उन लोगों में शुमार हो गया, जो 60 साल से ज्यादा उम्र में भी शानदार निशानेबाजी करते हैं.

बॉलीवुड एक्टर तापसी पन्नू ने दादी चंद्रो देवी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने लिखा कि आप हमेशा से लोगों की प्रेरणा बनकर रहेंगीं. आपने जितनी भी लड़कियों को जीने की उम्मीद दी है, उनमें हमेशा जिंदा रहेंगीं. मेरी क्यूटेस्ट रॉकस्टार..

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×