भारतीय नागरिक कौन होना चाहिए? क्या हमें CAA-NRC की जरूरत है? और विरोध प्रदर्शनों को क्या हासिल होता है?
अगर महात्मा गांधी आपको ऑनलाइन मिले, तो आप उनसे क्या पूछना चाहेंगे? क्विंट आपको गांधी जी से बात करने का मौ का दे रहा है. बापू से बात कर उन सभी सवालों के जवाब जानिए, जो आप हमेशा से पूछना चाहते थे.
ये स्पेशल चैट ऐप आपको महात्मा गांधी से खास बात करने का मौका दे रहा है. आप बापू से सवाल कर सकते हैं, उन्हें रिप्लाई में इमोजी भेज सकते हैं.... और इसका जवाब आपको 'संस्कार' और पूरे 'स्वैग' के साथ मिलेगा.
महात्मा गांधी ने अपने पूरे जीवन में भाईचारे, विशेष रूप से भारत में हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए अभियान चलाया. उन्होंने धर्म के आधार पर भारतीय नागरिकता देने की पेशकश का समर्थन नहीं किया होगा. इस चैट में, इस सवाल पर बापू का जवाब जानिए.
अगर आप सोच रहे हैं कि क्या महात्मा गांधी ने देश में CAA, NRC के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों का समर्थन किया होता या नहीं, तो आप उनसे ये सवाल भी जरूर पूछिएगा. गांधी जी अहिंसक विरोध प्रदर्शनों का हमेशा समर्थन करते थे. चंपारण सत्याग्रह से लेकर दांडी मार्च और भारत छोड़ो आंदोलन तक, महात्मा गांधी ने देशभर में कई शांतिपूर्ण विरोध मार्च का नेतृत्व किया.
Developer: अचिंत्य डे
UI: आर्यन गुप्त
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)