ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते 'तेजस' की मौत, पिछले 4 महीने में 7वां मामला

Cheetah Tejas death: मॉनिटरिंग टीम को तेजस की गर्दन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान दिखे थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर बुरी खबर आई है. यहां एक और चीते ने दम तोड़ दिया है. इस तरह अब तक यहां कुल सात चीतों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस की गर्दन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान

जानकारी के अनुसार, कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए जिस चीते की मौत हुई है, उसका नाम तेजस है. मॉनिटरिंग टीम को तेजस की गर्दन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान दिखे थे, जिसके बाद इस बात की जानकारी तुरंत पालपुर मुख्यालय स्थित वन्य प्राणी को दी गई.

IANS की रिपोर्ट के अनुसार, तेजस बेहोशी की हालत में मिला था. इसे मॉनिटरिंग टीम उपचार के लिए लेकर आई और उसका इलाज भी किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर उसे चोट कैसे लगी, क्योंकि जिस बाड़े में वह था, उसमें कोई दूसरा चीता नहीं है, झगड़ा किससे होता.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

वहीं, चीता की मौत के बाद मॉनिटरिंग टीम तेजस को लगी चोट की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×