ADVERTISEMENTREMOVE AD

सावधान चेन्नई: अगले 48 घंटे भारी बारिश की आशंका

चेन्नई में भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित होने के साथ-साथ हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ. 

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चेन्‍नई एयरपोर्ट पर भरा पानी

चेन्‍नई में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट पर पानी भर गया है. हालात ये हैं कि एयरपोर्ट के रन-वे तक पानी में डूब गए हैं और विमान भी पानी में खड़े हैं. एयरपोर्ट पर पानी भर जाने के चलते सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

सिविल एविएशन मंत्री महेश शर्मा के मुताबिक इस समय चेन्नई एयरपोर्ट पर करीब 700 यात्री फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा है कि एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. जल्द ही एयरपोर्ट पर भरे पानी को निकाल कर हालातों पर काबू पा लिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज बारिश ने तोड़ा पिछले सौ साल का रिकॉर्ड

चेन्नई में मंगलवार को हुई तेज बारिश से पिछले सौ साल का रिकॉर्ड टूट गया है. बीते 24 घंटों में करीब 35 सेंटीमीटर बारिश हो चुकी है. लगातार तेज बारिश से चेन्नई शहर में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. सड़क और रेल के साथ-साथ हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में चेन्नई में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले एक हफ्ते तक तमिलनाडू के अधिकांश इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

तमिलनाडु के अलग-अलग इलाकों में बीती रात से जारी भारी बारिश के चलते चेन्नई के साथ-साथ इसके कई उपनगरीय इलाके पानी में डूब गए हैं.

चेन्नई में भारी बारिश के चलते जनजीवन  प्रभावित होने के साथ-साथ  हवाई यातायात भी  प्रभावित हुआ. 
चेन्नई में भारी बारिश के बाद मरीज को बाढ़ राहत अस्पताल ले जाते लोग (फोटोःPTI)

भारी बारिश के बाद हुए जलभराव से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. दो उपनगरीय इलाकों में युद्ध स्तर पर बचाव कार्य चलाने के लिए सेना और नौसेना को बुला लिया गया है. सेना की गैरिसन इनफैंटरी बटालियन की दो टुकडियों को ताम्बरम और ओरापक्कम में बचाव कार्य में लगा दिया गया है. तमिलनाडु सरकार ने सेना से सहायता की मांग की थी.

चेन्नई में भारी बारिश के चलते जनजीवन  प्रभावित होने के साथ-साथ  हवाई यातायात भी  प्रभावित हुआ. 
बारिश के चलते जलभराव में फंसी महिला को सुरक्षित निकालता नौसेना का जवान (फोटोः ANI)

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री जयललिता से बात की और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘तमिलनाडु के हिस्सों में बाढ की स्थिति को लेकर जयललिताजी से बात की. इस दुर्भाग्यपूर्ण घड़ी में सभी संभावित मदद और सहयोग का आश्वासन दिया.’’

भारी बारिश के कारण चेन्नई के अधिकतर इलाके डूब गए हैं जिसके चलते हवाई , ट्रेन और बस सेवाओं पर असर पड़ा है. साथ ही स्कूलों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को भी स्थगित करना पड़ा है. राज्य में बाढ़ के कारण अब तक 188 लोगों की मौत हो चुकी है.

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, ‘‘ बेंगलुरु से और सेनाकर्मी आ रहे हैं. वे पहले ही चेन्नई के लिए रवाना हो चुके हैं.’’ चेन्नई हवाई अड्डे पर आज रात विमानों की आवाजाही बंद कर दी गयी है. मुख्यमंत्री जयललिता ने हालात की समीक्षा की और मंत्रियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने का निर्देश दिया.

जयललिता ने हालात का जायजा लेते हुए कहा कि पुलिस, अग्निशमन, एनडीआरएफ, राज्य आपदा बल और तटीय गार्ड हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी अगले चार दिनों तक राज्यभर में और बारिश होगी. इसके साथ ही कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×