ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़: 37 IAS अधिकारियों का तबादला, 19 जिला कलेक्टर भी शामिल

IAS Officer डॉ प्रियंका शुक्ला को कांकेर का कलेक्टर बनाया गया है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने बड़ी संख्या में IAS ऑफिसर्स के तबादले किए हैं. इस लिस्ट में कई जिला कलेक्टरों के नाम शामिल हैं. रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार बिलासपुर के कलेक्टर बनाए गए हैं. इसके अलावा बलौदाबाजार भाटापारा कलेक्टर डोमन सिंह को राजनांदगांव, रानू साहू को रायगढ़ का कलेक्टर बनाया गया है. चंदन कुमार को बस्तर, सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को रायपुर, बेमेतरा के कलेक्टर भोसकर विलास संदीपन मिशन संचालक स्वास्थ्य विभाग बनाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा जांजगीर के कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला को बेमेतरा जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है.

2009 बैच की आईएएस ऑफिसर डॉ प्रियंका शुक्ला को कांकेर का कलेक्टर बनाया गया है. इससे पहले प्रियंका शुक्ला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और राज्य मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विशेष सचिव के पद पर कार्य कर रही थीं.

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक दंतेवाड़ा के कलेक्टर दीपक सोनी कोंडागांव का कलेक्टर बनाया गया है. रायपुर के कलेक्‍टर सौरभ कुमार को बिलासपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया है और दुर्ग कलेक्टर भूरे सर्वेश्‍वर नरेन्‍द्र को रायपुर की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.

0

राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अफसरों का तबादला किया है. इस लिस्ट में मुख्य कार्यपालन अभियंता जिला पंचायत राजनांदगांव लोकेश कुमार, मुख्य कार्यपालन अभियंता जिला पंचायत जांजगीर-चांपा गजेंद्र सिंह ठाकुर, आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई प्रकाश कुमार सर्वे और आयुक्त नगर पालिका निगम दुर्ग हरेश मण्डावी का नाम शामिल किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×