ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ के बस्तर में 29 माओवादी एनकाउंटर में ढेर, टॉप लीडर शंकर राव भी मारा गया

Chhattisgarh’s Bastar Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई.

Published
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

Chhattisgarh’s Bastar Naxal encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 29 माओवादी मारे गए और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. यह मुठभेड़ 19 अप्रैल को बस्तर में लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले हुआ है. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी के अनुसार, जिले में 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

बता दें सभी माओवादियों के बॉडी को भी रिकवर कर लिया है, हालांकि इस मुठभेड़ में बीएसएफ के 3 जवान घायल हुए हैं जिसमें BSF के एक इंस्पेक्टर को पैर में गोली लगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
घटनास्थल से माओवादियों का 4 ऑटोमेटिक हथियार AK-47 और 2 LMG समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किया है.

आईजी सुंदरराज ने बताया कि यह मुठभेड़ कांकेर जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिनागुंडा और कोरोनार के बीच हापाटोला इलाके में हुई है. जवानों का दल अभी घटना स्थल से लौटा नहीं है. आईजी ने कहा कि जवानों के वापस आने के बाद घटना की पूरी जानकारी मिल पाएगी.

आईजी सुंदरराज पी ने 25 लाख रुपये का ईनामी माओवादी डीवीसी कमांडर शंकर राव, डीवीसी सदस्य ललिता और डीवीसी सदस्य माधवी के मारे जाने की बात कही है.

"कांकेर जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिनागुंडा और कोरोनार के बीच हापाटोला जंगल में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के 29 माओवादी मारे गए हैं. फिलहाल उनकी शिनाख्त की जा रही है. सीनियर नक्सली शंकर, ललिता, राजू की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था.''
सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर

चार महीने 80 से अधिक माओवादियों मारे गए

आईजी सुंदरराज पी के मुताबिक, पिछले चार महीनों में अब तक 80 से ज्यादा माओवादी मारे जा चुके हैं. कांकेर में 29 माओवादियों की मौत देश में अब तक का सबसे बड़ा मुठभेड़ है. इससे पहले 2021 में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 27 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए थे.

अप्रैल महीने में 3 और 6 अप्रैल को बीजापुर जिले में भी कई माओवादी मारे गए थे. पुलिस के मुताबिक 3 अप्रैल को 13 माओवादी मुठभेड़ में मारे गए थे. वहीं 6 अप्रैल को 3 और माओवादी मुठभेड़ में मारे गए थे. इस साल माओवादियों के साथ मुठभेड़ में 18 आम नागरिक सहित 6 सुरक्षा बलों के जवानों की भी जान गई है.

इनपुट- रौनक शिवहरे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×