दुलगो मंडावी ने 2020 में एक माओवादी के रूप में सरेंडर किया था. इसके तीन साल बाद, 6 मार्च 2023 को, वह जिला रिजर्व गार्ड (DRG) में शामिल हो गया.
और इसके महज 41 दिन बाद, बुधवार, 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए घातक माओवादी हमले (Dantewada Naxal Attack) में मारे गए 10 जवानों में वह भी शामिल था.
DRG एक राज्य-निर्मित फोर्स है, जिसमें सरेंडर करने वाले माओवादी और स्थानीय युवा शामिल हैं.
कटेकल्याण पुलिस थाना क्षेत्र के मरजुम गांव के रहने वाले 22 वर्षीय दुलगो मंडावी के भाई मंगलूराम मंडावी ने द क्विंट को बताया, "पुलिस में शामिल होने के बाद इतने कम समय में दुलगो की मौत हो गई है."
मामले को बदतर बनाते हुए, माओवादियों ने कथित तौर पर दुलगो मंडावी के गांव में उनका अंतिम संस्कार करने के खिलाफ चेतावनी जारी की है. उनके भाई मंगलूराम मंडावी भी डीआरजी में सेवारत एक जवान भी हैं. उन्होंने कहा कि गांव के सरपंच ने उन्हें दुलगो के शव को गांव वापस नहीं लाने के लिए कहा है.
"गांव के सरपंच ने हमें बताया कि उन्हें माओवादियों ने चेतावनी दी है कि वे दुलगो का अंतिम संस्कार गांव में न करें. दंतेवाड़ा में करें."
दंतेवाड़ा की करली पुलिस लाइन के पीछे दुलगो का अंतिम संस्कार किया गया. यहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद जवानों को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
दुल्गो की तरह, जोगा कवासी ने 2020 में एक माओवादी के रूप में आत्मसमर्पण किया था. दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण पुलिस थाना क्षेत्र के बडेगडम गांव के निवासी जोगा कवासी भी 6 मार्च 2023 को डीआरजी में शामिल हुए थे.
कथित तौर पर माओवादियों की धमकियों के कारण जोगा का परिवार उनका शव लेने नहीं आ सका. उनके दोस्त, गंगा मुचाकी, जो माओवादी से सिपाही बने, ने उनका शव प्राप्त किया और उनका अंतिम संस्कार किया.
गंगा ने द क्विंट को बताया कि माओवादियों ने जोगा के पिता के 2020 में आत्मसमर्पण करने के एक साल के भीतर ही उनकी हत्या कर दी थी.
"मैं जोगा को कुछ दूर के रिश्तेदारों के माध्यम से जानता था, और हम दोनों ने आत्मसमर्पण कर दिया था. इसलिए, हम दंतेवाड़ा में भी एक-दूसरे को जानते थे. 2020 में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के एक साल के भीतर उनके पिता को 2021 में माओवादियों ने मार डाला था."गंगा मुचाकी
26 अप्रैल को नक्सली हमले में 10 जवान शहीद हुए थे
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार, 26 अप्रैल को एक वाहन में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से विस्फोट होने से 10 पुलिसकर्मियों और उनके ड्राइवर की मौत हो गई थी. अधिकारियों के अनुसार, पुलिसकर्मी एक माओवादी विरोधी अभियान से लौट रहे थे, जिसे खुफिया सूचनाओं के बाद शुरू किया गया था.
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने ली हमले की जिम्मेदारी
भारती की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और इस हमले को जवाबी हमला बताते हुए वीरतापूर्ण हमला बताया है. इस पत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी पर अडानी से उनके करीबी संबंधों के लिए हमला बोला गया है. इसके साथ ही पत्र में पुलिस और युवाओं से कुछ अपील की गई है.
नक्सलियों ने पुलिस से अपील की है. उन्होंने पत्र में अपील की है कि हमारी लड़ाई सामंतवाद, पूंजीवाद और नौकरशाही के खिलाफ है. केंद्र और राज्य की सरकारें आपका एक औजार की तरह इस्तेमाल कर रही हैं.
नक्सलियों ने युवाओं से भी अपील की है. उन्होंने पत्र के जरिए युवाओं को संदेश दिया है कि आप पुलिस नौकरी में भर्ती न होकर सम्मानपूर्वक तरीके से और इज्जत से जीने के लिए दूसरे विभागों में नौकरी करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)