ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ सरकार की पहल- सुरक्षित घर वापसी मिशन 2

राज्य सरकार 56.55 लाख परिवारों को दो महीने के लिए 70 किलो चावल मुफ्त उपलब्ध करवा रही है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के कारण एक महीने से लंबे लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार लगातार लोगों को कई स्तर की सुविधाएं पहुंचाने में मदद कर रही है. राज्य सरकार 56.55 लाख परिवारों को दो महीने के लिए 70 किलो चावल मुफ्त उपलब्ध करवा रही है. इसके अलावा जिन जरूरतमंदों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी एक महीने का राशन नि:शुल्क दे रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ सरकार इस लॉकडाउन में लोगों को घर तक राशन पहुंचाने की सुविधा दे रही है. राज्य सरकार 24 लाख आंगनबाड़ी हितग्राहियों को 'टेक होम' सूखा राशन से सुपोषण सुविधा नि:शुल्क दे रही है. वहीं 29 लाख बच्चों को घर पर दोपहर भोजन के लिए सूखा अनाज उपलब्ध करवा रही है.

इसके अलावा राज्य सरकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए राज्य में ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा सुनिश्चित कर रही है.

राज्य सरकार के मुताबिक, निर्धारित दर पर फल-सब्जी घर बैठे उपलब्ध कराने के लिए आपको वेबसाइट https://cghaat.in/ पर जाना होगा. जल्द ही यह सुविधा अन्य सामानों जैसे दूध, किराना सामान, कपड़े, शहद,अंडे आदि के लिए भी शुरू हो जाएगी.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा है, "लॉकडाउन के दौरान पहले चरण में 'जो जहां है-वहीं' उनके ठहरने, भोजन की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अब हम उनकी छत्तीसगढ़ वापसी की योजना पर काम कर रहे हैं. ताकि सबको जल्द घर लौटने की अनुमति दिलाई जा सके." बता दें कि अब केंद्र सरकार ने फंसे हुए मजदूरों और सैलानियों की घर वापसी की मंजूरी दे दी है.

0

बघेल ने कहा, "वापसी के दौरान मिलने वाली सलाहों का पालन करना होगा और गांव-घर जाने से पहले अनिवार्य रूप से क्वारंटीन में रहना होगा. यदि कोई स्वेच्छा से वापस आना चाहते हैं तो वे हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी साझा कर सकते हैं."

राज्य सरकार 56.55 लाख परिवारों को दो महीने के लिए 70 किलो चावल मुफ्त उपलब्ध करवा रही है.
कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की तैयारी
(फोटो: छत्तीसगढ़ सरकार)
राज्य सरकार लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रही है, इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन स्कूली शिक्षा पोर्टल ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ यानी पढ़ाई आपके घर बनाया है.

इस पोर्टल पर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और बच्चों का रजिस्ट्रेशन होने के बाद लाखों छात्र अपनी कक्षानुसार बिना किसी शुल्क के पढ़ाई कर सकेंगे. ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म में ऑनलाइन इंटर-एक्टिव कक्षाओं के जरिये शिक्षक और बच्चे अपने-अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे. ये सुविधा अभी 10वीं कक्षा तक के लिए उपलब्ध है, जल्द ही 11वीं और 12वीं के लिए शुरू की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×