ADVERTISEMENTREMOVE AD

नक्सली हमला:असम दौरे से दिल्ली पहुंचे शाह, बोले-‘लड़ाई तेज होगी’

असम चुनाव के अंतिम चरण से पहले शाह को सरभोग, बभनीपुर और जलुकबाड़ी में चुनावी रैलियों को संबोधित करना था

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को देखते हुए असम में अपना चुनावी दौरे का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. शाह अब दिल्ली लौट आए हैं. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच घंटों चली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए. हमले में 30 जवान घायल हो गए हैं, जिनका बीजापुर और रायपुर में इलाज चल रहा है. हमले के बाद से कई जवान लापता भी हैं.

मंगलवार को असम विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण से पहले, शाह को सरभोग, बभनीपुर और जलुकबाड़ी में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करना था, लेकिन लौटने से पहले केवल बारपेटा जिले के सरभोग में ही चुनावी सभा में भाग ले सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्वोत्तर क्षेत्र के केंद्रीय विकास मंत्री और असम में चुनावों के लिए भाजपा के सह-प्रभारी, जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, "सरभोग में गृहमंत्री की रविवार की पहली असम रैली. इससे पहले उन्होंने अपनी यात्रा को छोटा कर दिया है और दो रैलियों में वह भाग नहीं लेंगे. वे छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के कारण दिल्ली लौट आए हैं. सभास्थल पर समाज के विभिन्न धड़ों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे."

शाह बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

पत्रकारों से बातचीत में अमित शाह ने कहा कि मुठभेड़ में दोनों तरफ का नुकसान हुआ है. जवानों की बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.

सर्च ऑपरेशन चल रहा है. दोनों तरफ का नुकसान हुआ है. हमारे जवान शहीद हुए हैं. जवानों के परिवारजनों और देश को इतना विश्वास दिलाना चाहता हूं कि उनका बहाया खून व्यर्थ नहीं जाएगा. नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई और तीव्रता से चालू रहेगी और हम इसको परिणाम तक ले जाएंगे.
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×