आर्टिकल 370 को रद्द किए जाने के बाद से केंद्र सरकार और स्थानीय प्रशासन जम्मू कश्मीर में स्थिति को धीरे-धीरे सामान्य करने की कोशिश कर रही है. आज 14 दिन बाद घाटी में स्कूल-कॉलेज खुले. सरकार के फैसले के खिलाफ उठ रही आवाजों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज ट्वीट करके सरकार पर तंज कसा है. चिदंबरम ने जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थितियों का जिक्र करते हुए कहा है कि यह नए तरह का "सामान्य" है.
चिदंबरम ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने दो हफ्ते बाद जम्मू कश्मीर में स्कूल खुलने और इंटरनेट सेवा की बहाली को लेकर लिखा -
जम्मू कश्मीर में सब कुछ “सामान्य” है. स्कूल खुले हैं, कोई विद्यार्थी नहीं है. जम्मू कश्मीर में सब कुछ “सामान्य” है. इंटरनेट एक बार फिर बंद कर दिया गया है.
इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने महबूबा मुफ्ती की बेटी को नजरबंद किए जाने को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने आगे कहा कि अगर आप सोच रहे हैं कि क्या चल रहा है, तो समझें, ये एक तरह का 'सामान्य' है. -
जम्मू कश्मीर में सब कुछ “सामान्य” है. महबूबा मुफ्ती की बेटी हाउस अरेस्ट है. उसने पूछा क्यों? कोई जवाब नहीं है.यदि आपको आश्चर्य हो रहा है कि ये क्या चल है तो कृपया समझें, यह नए तरह का “सामान्य” है.
14 दिन बाद खुले 190 स्कूल
जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करने के केंद्र के फैसला लेने के बाद से ही यहां स्कूल-कॉलेज बंद थे. इन्हें आज से खोला गया है. लगभग 14 दिन बाद आज घाटी के 190 स्कूल खोले गए. बच्चे घरों से एक बार फिर अपनी यूनिफॉर्म पहनकर बाहर निकले. कड़ी सुरक्षा के बीच घाटी के स्कूल खोलने का फैसला लिया गया. बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने के फैसले से पहले सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए. बताया जा रहा है कि इसके लिए एक बैठक बुलाई गई थी, जिसके बाद सभी सुरक्षा मानकों को देखते हुए स्कूल खोलने का फैसला लिया गया.
प्रशासन का दावा - स्थिति सामान्य हो रही है
जम्मू-कश्मीर के सूचना और पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर ने सोमवार को कहा कि घाटी में लॉ-ऑर्डर की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है और जीवन सामान्य हो रहा है. दूसरी ओर, सेंट्रल कश्मीर के DIG वीके बिरदी ने सोमवार को कहा कि जिन इलाकों में पाबंदियों में छूट दी गई थी, वहां हालात शांतिपूर्ण रहे. उन्होंने कहा, "कहीं-कहीं पत्थरबाजी की छोटी घटनाएं हुईं लेकिन उन्हें संभाल लिया गया था."
महबूबा की बेटी का दावा- 'मुझे हिरासत में लिया गया'
15 अगस्त को महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा जावेद ने एक वॉयस मैसेज जारी किया. इस मैसेज में उसने कहा कि उसे भी हिरासत में लिया गया और उसे धमकी दी गई कि अगर उसने दोबारा मीडिया से बात की तो इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे. इल्तिजा ने कहा कि उसने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है.
ये भी पढ़ें - डोभाल ने शाह को कश्मीर की स्थिति से अवगत कराया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)