ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद में अपने समर्थन के लिए सरकार EU सांसदों को न बुला ले:चिदंबरम 

कांग्रेस ने यूरोपियन यूनियन डेलिगेशन के कश्मीर दौरे को ‘पीआर स्टंट’ करार दिया है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस ने यूरोपियन यूनियन डेलिगेशन के कश्मीर दौरे को 'पीआर स्टंट' करार दिया है और अब जेल में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम भी सरकार पर हमलावर नजर आए. तिहाड़ जेल जाते वक्त चिदंबरम ने कहा कि कौन जानता है कि EU सांसद अपने संसद में आकर सरकार के समर्थन में बोलें?

बता दें कि पी चिदंबरम को दिल्ली हाईकोर्ट ने INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में 13 नवंबर तक जेल भेज दिया है. साथ ही कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक और दिन रिमांड के लिए दायर याचिका खारिज कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले कश्मीर का दौरा कर रहे यूरोपीय सांसदों ने बुधवार को अपनी प्रेस कांफ्रेस में कहा कि राज्य के लोग शांति चाहते हैं. कश्मीरी अवाम विकास चाहती है. सांसदों ने सेना से आतंक को लेकर बातचीत की है. भारत एक शांतिप्रिय देश है. यूरोप आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ है. प्रेस कांफ्रेंस में यूरोपीय सांसदों ने कहा कि उनके दौरे को गलत नजरिये से देखा गया. वे नाजीवादी नहीं हैं.

यूरोपीय सांसदों ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि टीम कश्मीर को तथ्यों को देखने आई है. टीम ने राज्य में आतंक को लेकर सेना से बातचीत की. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में यूरोप भारत के साथ हैं. हालांकि पत्रकारों ने जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इस दौरे की रिपोर्ट यूरोपीय संसद में जमा करेंगे, तो उन्होंने कहा कि वो ऐसा नहीं करेंगे.

आर्टिकल 370,भारत का आतंरिक मामला

सांसदों ने आर्टिकल 370 के बारे में कहा कि यह भारत का आतंरिक मामला है. भारत और पाकिस्तान को शांति के लिए आपस में बातचीत करनी चाहिए. हालांकि जब सांसदों ने पत्रकारों से कश्मीर दौरे के बारे में पूछा तो प्रतिनिधिमंडल ने कहा, उन्हें ज्यादा लोगों से बात करने का मौका नहीं मिला. लेकिन कश्मीर न जाने से अच्छा यह था कि वहां थोड़े वक्त के लिए जाया जाए.

यूरोपीय सांसद मंगलवार को श्रीनगर पहुंचे थे. सांसदों ने स्थानीय नेताओं, अधिकारियों, सरपंचों से मुलाकात की थी. इसके अलावा सभी सांसद श्रीनगर की मशहूर डल झील भी गए थे. कश्मीर घाटी के हालात पर सांसदों ने सेना से भी बात की. उनकी मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×