ADVERTISEMENTREMOVE AD

INX मीडिया मामले में किसी अधिकारी की गिरफ्तारी न हो: चिदंबरम  

INX मीडिया मामले में चिदंबरम फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

INX मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि इस मामले में किसी भी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि किसी ने कुछ गलत नहीं किया है. चिदंबरम की ओर से उनके परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह बयान जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बयान में चिदंबरम ने कहा है:

“लोगों ने मुझसे पूछा कि ‘अगर आपको मामले के बारे में सुझाव देने और प्रक्रिया को आगे बढ़ाने वाले दर्जनों अधिकारियों को गिफ्तार नहीं किया गया तो आप को क्यों गिरफ्तार किया गया. मेरे पास कोई जवाब नहीं है. किसी अधिकारी ने कुछ गलत नहीं किया है. मैं नहीं चाहता कि किसी की गिफ्तारी हो.’’  
पी चिदंबरम, कांग्रेस नेता

बता दें कि INX मीडिया मामले में चिदंबरम को CBI ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं. CBI का आरोप है कि वित्त मंत्री के तौर पर चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में 305 करोड़ रुपये के विदेशी फंड के लिए INX मीडिया ग्रुप को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) की मंजूरी देने में अनियमितता बरती गई थी. CBI ने इस मामले में 15 मई, 2017 को प्राथमिकी दर्ज की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×