कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भारत की आजादी के 75वें वर्ष पर ICHR द्वारा 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के पोस्टर से नेहरू का पोस्टर हटाए जाने को लेकर आईसीएचआर(ICHR) पर हमला बोला है.
पी चिदंबरम ने इंडियन काउंसिल फॉर हिस्टोरिकल रिसर्च (ICHR) के सदस्य सचिव पर घृणा और पूर्वाग्रह के आगे झुकने का आरोप लगाया और उनसे पूछा कि क्या वह मोटर कार के जन्म का जश्न मनाते हुए हेनरी फोर्ड को छोड़ देंगे या विमानन के जन्म का जश्न मनाते हुए राइट भाइयों को.
मोटर कार का आविष्कार करने वाले पहले फोर्ड थे और राइट बंधुओं को दुनिया के पहले विमान के निर्माण और उड़ान के लिए श्रेय दिया गया है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा-
"स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के जश्न पर पहले तैयार डिजिटल पोस्टर से जवाहरलाल नेहरू को हटाने के लिए आईसीएचआर सदस्य-सचिव का स्पष्टीकरण हास्यास्पद है."
"पूर्वाग्रह और नफरत के आगे झुकने के बाद, यह सबसे अच्छा है कि सदस्य-सचिव अपना मुंह बंद कर लें."
उन्होंने सवाल पुछते हुए लिखा कि
"अगर वह मोटर कार के जन्म का जश्न मना रहा था, तो क्या वह हेनरी फोर्ड को छोड़ देगा? अगर वह उड्डयन के जन्म का जश्न मना रहा था, तो क्या वह राइट बंधुओं को छोड़ देगा? अगर वह भारतीय विज्ञान का जश्न मना रहे थे, तो क्या वह सीवी रमन को छोड़ देंगे, ”
ICHR द्वारा 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के पोस्टर से नेहरू की छवि को बाहर करने पर एक विवाद शुरू हो गया है, जिसके लिए विपक्षी दलों ने सरकार की आलोचना की और इसे "क्षुद्र और अत्याचारी" करार दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)