ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार से कभी कोई दबाव नहीं, काॅलेजियम जजों की नियुक्ति का बेस्ट सिस्टम है: CJI

Chief Justice Chandrachud ने कहा- चुनाव आयोग का फैसला ही इस बात का सबूत है कि न्यायपालिका पर कोई भी दबाब नहीं है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने शनिवार को इंडिया टुडे काॅनक्लेव में न्यायाधीशों के लिए बनाई गई काॅलेजियम प्रणाली (Collegium System) को सबसे उचित प्रणाली बताई.

उन्होंने कहा कि हर सिस्टम परफैक्ट नहीं होता है लेकिन उनके द्वारा बनाया गया यह सिस्टम सबसे श्रेष्ठ है. उनका उद्देश्य न्यायपालिका की स्वतंत्रता की रक्षा करना था, जो एक प्रमुख मूल्य है. न्यायपालिका को स्वतंत्र बनाने के लिए न्यायपालिका को बाहरी प्रभावों से बचाना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने काॅनक्लेव के दौरान ट्रोलिंग से लेकर न्यायपालिका से जुड़े कई सवालों के जबाव दिए.

कानून मंत्री किरन रिजिजू ने इस प्रणाली को लेकर कई सवाल उठाए थे. इसके जबाव में सीजेआई ने कहा कि उन दोनों की धारणाएं अलग-अलग हैं. वह कानून मंत्री के साथ मुद्दों में शामिल नहीं होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि रिजिजू कॉलेजियम प्रणाली के बहुत खिलाफ हैं और एक बार उन्होंने इस प्रणाली को भारतीय संविधान के लिए 'एलियन' भी कहा था.

सरकार का न्यायपालिका पर कोई दबाव नहीं

सीजेआई ने कहा कि केसेज को लेकर सरकार की तरफ से कोई दबाव नहीं है. उन्हें इस जर्नी में 23 साल हो चुके हैं और अभी तक उनपर किसी भी केस के लिए दबाव नहीं डाला गया. चुनाव आयोग का फैसला ही इस बात का सबूत है कि न्यायपालिका पर कोई भी दबाब नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाया था कि तमाम इलेक्शन कमिश्नर्स की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×