ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM केजरीवाल ने CBSE 12वीं के टॉपर्स को अनाथालय जाकर दी बधाई

सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में दिल्ली में कुल 89 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को सरकारी स्कूल से पढ़कर 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री दरियागंज के एक अनाथालय में वोकेशनल में टॉप करने वाली छात्रा शहनाज से भी मिले.

केजरीवाल ने अनाथालय रहने वाले दूसरे बच्चों से भी बातचीत की. मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री ने शहनाज को उनके उज्‍ज्‍वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हम जहां खड़े हैं, वह एक अनाथालय है. शहनाज के अलावा यहां रहने वाले दूसरे छात्रों ने भी 12वीं में अच्छे नंबर हासिल किए हैं. यहां की 7 दूसरी लड़कियों ने भी 12वीं के एग्जाम दिए और सबके 80 फीसदी से अधिक अंक आए हैं."

सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में दिल्ली में कुल 89 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
ये बहुत अच्छी बात है कि इस तरह की कठिन परिस्थितियों में रहकर इन लोगों ने इतना शानदार रिजल्ट दिया है. इससे सबको प्रेरणा मिलेगी.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि इन छात्रों ने खुद ही बताया है कि उनके स्कूलों में बहुत बदलाव आया है. पढ़ाई का स्तर बहुत सुधरा है. स्कूलों में अब हर तरह की सुविधाएं हैं. लेकिन दूसरा पहलू ये भी है कि इन सबने बहुत मेहनत भी की है, जिसका नतीजा सबके सामने है.

बता दें, सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में दिल्ली में कुल 89 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जबकि पिछले साल दिल्ली में 88.37 फीसदी छात्र पास हुए थे.

ये भी पढ़ें- CBSE 12 Board Results: मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप, पाए 99.8%

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×