भारतीय डिफेंस फोर्सेज का सबसे बड़े पद यानी चीफ ऑफ डिफेंस (CDS) स्टाफ जनरल बिपिन रावत को मिला है. जनरल रावत का कार्यकाल 31 दिसंबर से शुरू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा. ऐसे में इस नए पद, इसकी जिम्मेदारियों और साथ ही इससे जुड़ी बातें सामने आ रही हैं.
CDS की वर्दी पर कौन सा बैज सजेगा, कैसी होगी पीक कैप, यहां देखिए
ADVERTISEMENTREMOVE AD
CDS के बारे में खास बातें-
- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद के लिए अधिकतम आयुसीमा 65 साल तक रखी गई है.
- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का काम तीनों सेनाओं में आपसी सामंजस्य बिठाना होगा.
- एक प्रिसिंपल मिलिट्री एडवाइजर का काम करेगा सीडीएस.
- मौजूदा नियमों के मुताबिक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का कार्यकाल 3 साल का होगा.
- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर नियुक्त व्यक्ति फिर किसी सरकारी पद पर काम नहीं कर सकता है.
- अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद पांच साल तक सीडीएस बिना इजाजत किसी भी प्राइवेट कंपनी में नौकरी नहीं कर सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: बिपिन रावत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
Published: