ADVERTISEMENTREMOVE AD

Children’s Day 2019: बाल दिवस पर गूगल ने बनाया स्पेशल डूडल

चिल्ड्रेंस डे के मौके पर रंग-बिरंगा डूडल मन की कल्पनाओं से सजा हुआ है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज पूरे देश में चिल्ड्रेन्स डे (Children's Day) को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के दिन बाल दिवस को सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास मौके पर गूगल ने एक स्पेशल डूडल बनाया है. चिल्ड्रेंस डे के मौके पर रंग-बिरंगा डूडल मन की कल्पनाओं से सजा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 नवंबर को बच्चों के चहेते चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया जाता है. आपको बता दें कि पंडित जवाहर लाल नेहरू को हमेशा बच्चों से लगाव रहा, वह हमेशा बच्चों को महत्व देने की बात कहते थे. बच्चे उन्हें 'चाचा नेहरू' के नाम से पुकारते थे.

0

गूगल डूडल की बात करें तो गूगल ने Doodle 4 Google प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इस बार के कॉम्पटिशन की थीम थी When I grow up, I hope.. मतलब जब मैं बड़ा हूं तो आशा करूं.. गूगल की इस प्रतियोगिता में बच्चे हिस्सा लेते हैं और उनमें से चुनी गई पेटिंग से डूडल बनता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल डूडल की थीम

इस साल बाल दिवस पर डूडल पेटिंग की बात करें तो यह गुरूग्राम की 7 साल की दिव्यांशी सिंघल की पेटिंग पर बना है. इस पेटिंग की थीम है वॉकिंग ट्री. वॉकिंग ट्री की मदद से दिव्यांशी आनी वाली पीढ़ी को जंगल बचाने का संदेश दे रही है. इस डूडल में पहाड़ों के नीचे से गुजरने वाले रास्ते पर हर पेड़ जूते और साइकिल पर बैठे नजर आ रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×