ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत, सिंगापुर समेत दुनियाभर में कहां-कहां कोरोना वायरस का प्रकोप

दुनिया में कहां-कहां कितने कोरोनावायरस से पीड़ित

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर के देश चिंतिंत हैं. इस वायरस का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की इमरजेंसी कमेटी ने एक अहम मीटिंग की. इस बैठक में चीन, जापान, कोरिया, थाईलैंड और सिंगापुर के प्रतिनिधि शामिल हुए.

चीन के 29 प्रांत में कोरोना वायरस के कारण होने वाले निमोनिया के 830 मामलों की पुष्टि की गई है. यहां अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि भारत में अभी कोई भी शख्स कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं पाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया में कहां-कहां कितने कोरोना वायरस से पीड़ित

  • मकाऊ में दो मामले सामने आए
  • ताइवान में एक मामला आया
  • थाईलैंड में तीन मामलों की पुष्टि की गई
  • जापान में इस रोग की चपेट में आया एक मरीज अब ठीक है
  • दक्षिण कोरिया, अमेरिका और सिंगापुर में एक-एक मरीज
  • वियतनाम में दो मरीजों की पुष्टि हुई
  • हांगकांग में दो मामलों की पुष्टि हुई

वुहान में सभी भारतीय छात्र सुरक्षित

चीन के वुहान शहर में फंसे सभी भारतीय छात्र सुरक्षित और स्वस्थ हैं. मध्य चीन के वुहान शहर में नोवेल कोरोना वायरस (2019-एनसीओवी) का प्रकोप फैला हुआ है. बीजिंग में भारतीय दूतावास इस समय लगातार वुहान में 40 से ज्यादा छात्रों की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. वुहान की आबादी करीब 1.1 करोड़ है. चीन के वित्त मंत्रालय ने महामारी को नियंत्रित करने के लिए 14.5 करोड़ डॉलर आवंटन किए हैं.

वुहान शहर के मेडिकल कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 500 से ज्यादा भारतीय छात्र चीनी नववर्ष की छुट्टियों की वजह से ज्यादातर घर के लिए रवाना हो गए हैं.

0

भारत में 60 विमानों के 12,828 यात्रियों की थर्मल जांच

दुनियाभर में गंभीर बीमारी का यह वायरस पाए जाने के बाद अब भारत सरकार ने भी अतिरिक्त सर्तकता बरतनी शुरू कर दी है. इसी के तहत दिल्ली, मुंबई और कोलकाता एयरपोर्ट पर चीन, सिंगापुर और जापान से आने वाले 60 विमानों में सवार 12 हजार से ज्यादा विमान यात्रियों की विशेषज्ञों ने गहन थर्मल जांच की है.

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, "अभी तक अलग अलग देशों से आ रहे 60 विमानों के यात्रियों की जांच की गई है. इन 60 विमानों में सवार सभी 12 हजार 828 यात्री कोरोना वायरस से पूरी सुरक्षित पाए गए हैं. कोरोना वायरस से चीन में कई व्यक्तियों की मौत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं."

कोरोना वायरस के 25 फीसदी रोगियों की स्थिति गंभीर

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना वायरस से ग्रसित रोगियों में से 25 फीसदी रोगियों की स्थिति गंभीर है. चीन में इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. डब्लूएचओ के महानिदेशक टेडरोस ने नोवेल कोरोना वायरस को लेकर कहा कि फिलहाल कोरोना वायरस को स्वास्थ्य मामलों के लिहाज से अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन स्थिति घोषित नहीं किया जा रहा है.

WHO के मुताबिक, अभी यह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि कोरोना वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान के शरीर में फैल रहा है या नहीं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन, जापान, सिंगापुर, थाईलैंड और कोरिया स्थित अपने केंद्रो को और ज्यादा सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×