ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन के विदेश मंत्रालय का दावा- 'लापता लड़के की जानकारी नहीं', PLA का किया समर्थन

BJP सांसद ने दावा किया कि PLA ने ऊपरी सियांग जिले में भारतीय क्षेत्र से एक लड़के का अपहरण कर लिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन (China) के विदेश मंत्रालय ने 21 जनवरी को कहा कि उसे अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) द्वारा एक लड़के के अपहरण की खबर की जानकारी नहीं है.

हालांकि, न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि PLA सीमा को नियंत्रित करता है और "अवैध प्रवेश और निकास गतिविधियों" पर रोक लगाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी कानून के मुताबिक सीमाओं को नियंत्रित करती है और अवैध प्रवेश और निकास गतिविधियों पर नकेल कसती है."

बीजेपी सांसद ने किया था लड़के के अपहरण का दावा

अरुणाचल प्रदेश से सांसद तपीर गाओ ने दावा किया है कि चीन की PLA ने ऊपरी सियांग जिले में भारतीय क्षेत्र से एक लड़के का अपहरण कर लिया. बीजेपी सांसद तपीर गाओ के मुताबिक, जिदो गांव के 17 साल के मिराम तारोन का PLA ने अपहरण कर लिया है. PLA ने सियुंगला क्षेत्र के बिशिंग गांव से लड़के का अपहरण किया, जहां चीन ने 3 से 4 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया है.

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टैग करते हुए गाओ ने लिखा, "उसका दोस्त PLA से भाग गया और अधिकारियों को इसकी सूचना दी. भारत सरकार की सभी एजेंसियों से अनुरोध है कि उनकी जल्द रिहाई के लिए कदम बढ़ाएं."

कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी और केंद्र सरकार के ढीले रवैये की आलोचना की है. 20 जनवरी को एक ट्वीट में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, "गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने अपहरण किया है- हम मीराम तारौन के परिवार के साथ हैं और उम्मीद नहीं छोड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे. PM की बुजदिल चुप्पी ही उनका बयान है- उन्हें फर्क नहीं पड़ता!"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×