2017 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने चीनी मांझे के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था, फिर भी दिल्ली (Delhi) में चाइनीज मांझा बाइक सवारों के लिए काल बनता जा रहा है. दिल्ली में चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) से पिछले कुछ दिनों में कई लोगों की मौत हो चुकी है.
देश के कई हिस्सों में स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन और मकर संक्रांति जैसे त्यौहारों पर पतंगबाजी का शौक लोगों में जुनून की हद तक दिखाई देता है, लेकिन यही शौक लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. मेरे साथ भी यही घटना हुई. रोज की तरह मैं ऑफिस के लिए घर से निकली, आज बस फर्क इतना था कि एक ख्याल मेरे दिमाग में चल रहा था- आज सुबह मुझे पता चला कि मेरे एक दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है और वो ICU में है, शायद इसीलिये मैं रोज की तरह अपनी स्कूटी तेज नहीं चला रही थी.
क्या हुआ था मेरे साथ?
नोएडा के महाराजा अग्रसेन मार्ग में पहुंचते ही मेरे गले में कुछ अजीब-सा महसूस हुआ, जैसे कुछ फंस गया या कोई रस्सी से मेरे गले को दबा रही हो. कुछ सेकेंड के अंदर ही ऐसा लगा कि किसी ने मेरे गले में चाकू मार दिया हो.
मैंने बहुत हड़बडाहट से अपनी स्कूटी रोकी. स्कूटी रोकते ही पीछे से आती हुई एक बाइक ने धक्का मार दिया. जब तक मुझे समझ आता मेरे साथ क्या हुआ है. मैंने अपने गले को मांझे में उलझा पाया. मेरे गले से खून निकल रहा था और उसका दर्द बताया नहीं जा सकता, जैसे-तैसे मैंने मांझे को तोड़ने की कोशिश की पर वो मांझा इतना मजबूत था कि मुझसे टूट नहीं रहा था. मैंने अपनी स्कूटी की चाभी से उस मांझे को काटा और डॉक्टर के पास गई. मैं बहुत डरी हुई थी, डॉक्टर ने मुझे समझाया - "आप बहुत खुशकिस्मत हैं कि बच गईं, मेरे पास ऐसे मामले रोज आते हैं कि किसी का गला कट गया.
यहां तक कि लोगों की मौत हो गई." मैं सबसे निवेदन करती हूं आप जब भी स्कूटी या बाइक से बाहर जाएं तो अपने गले को कवर करें और कहीं भी आपको चाइनीज मांझा बिकता हुआ दिखे तो पुलिस में शिकायत करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)