ADVERTISEMENTREMOVE AD

लद्दाख में पकड़ा गया चीनी सैनिक, गलती से भारतीय सीमा में घुसा

चीनी सैनिक को कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भेजा जाएगा वापस

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और चीन के बीच एलएसी पर लगातार जारी तनाव के बीच एक चीनी सैनिक भारतीय सीमा में पकड़ा गया है. बताया गया है कि भारतीय जवानों ने इस चीनी सैनिक को अपनी सीमा में देखा और उसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. चीनी सैनिक गलती से भारतीय सीमा पार कर गया था, जिसके बाद अब उसे वापस भेजने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय सेना ने दिया खाना-मेडिकल सुविधा

सेना की तरफ से जारी बयान के मुताबिक पीएलए के इस जवान का नाम कोरपोरल वांग या लोंग है. भारतीय सेना ने इस चीनी सैनिक को पहले सभी मेडिकल सुविधाएं दीं और उसके बाद खाना भी खिलाया. साथ ही भारतीय सेना की तरफ से उसे गरम कपड़े भी दिए गए. वहीं पीएलए की तरफ से भारतीय सेना को इस बात की सूचना दी गई है कि उनका एक जवान लापता है. 

भारतीय सेना की तरफ से पहले ये पता लगाया गया कि वाकई में ये चीनी जवान है या फिर कोई और, इसके लिए उस चीनी जवान के दस्तावेज देखे गए. जिसके बाद ये पता लगा कि ये पीएलए का जवान है. अब भारतीय सेना कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उसे चीनी सेना को सौंप देगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×