ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंडः चमोली में चीनी सेना ने फिर की घुसपैठ की कोशिश

सीएम हरीश रावत ने कहा - केंद्र सरकार को करनी चाहिए सरहद की कड़ी निगरानी.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीनी सैनिकों ने एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की है. उत्तराखंड सरकार के मुताबिक बीती 19 जुलाई को चमोली जिले के डीएम और आईटीबीपी के अधि‍कारियों ने बाराहोती इलाके में हथि‍यारबंद चीनी सैनिकों को देखा था.

उत्तराखंड सरकार के मुताबिक चीनी सैनिक भारतीय अधि‍कारियों को देखकर वापस अपनी सीमा में लौट गए थे.

सीमा पर हो कड़ी निगरानीः रावत

उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा में दाखिल होने की घटना को चिंता की बात बताया है. रावत ने कहा है कि केंद्र सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस इलाके में निगरानी कड़ी करनी चाहिए.

गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट

इंडियन-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के डीजी कृष्णा चौधरी ने इस मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है.

वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा है कि आईटीबीपी के डीजी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, चीनी सैनिकों को भारतीय सीमा में देखा जरूर गया था लेकिन घुसपैठ जैसी स्थिति नहीं है.

पहले भी हो चुकी है घुसपैठ की कोशिश

आईटीबीपी के मुताबिक, करीब दो साल पहले भी चीनी एयरफोर्स के जेट इसी इलाके से भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे. जबकि दोनों देशों के बीच इस बात पर सहमति है कि 80 वर्ग किलोमीटर के इस इलाके में किसी देश के सैनिक नहीं घुसेंगे. बाराहोती 80 वर्ग किलोमीटर में फैला चारागाह है, जहां लोग अपने जानवरों को चराने के लिए आते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×