ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीनी सेना की अब अरुणाचल इलाके में हलचल, भारत ने भी की तैयारी

लगातार बाचतीत के बावजूद भी चीन लगातार सीमा पर कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और चीन के बीच लगातार सीमा पर तनाव बरकरार है. पिछले करीब चार महीनों से चले आ रहे इस गतिरोध को लेकर कई बार बातचीत हो चुकी है. लेकिन फिर भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. साउथ पैंगोंग लेक के इलाके में घुसपैठ की कोशिश के बाद अब अरुणाचल के इलाकों में चीनी सेना की हरकत दिखाई दे रही है. जिस पर भारतीय सेना की कड़ी नजर है. बताया गया है कि यहां के कई इलाकों में चीनी सेना ने अपनी तैनाती बढ़ा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि, चीन की हर हरकत पर नजर रखने के लिए लद्दाख से लेकर अरुणचाल तक निगरानी बढ़ा दी गई है. क्योंकि हाल ही में चीनी सेना को पैंगोंग इलाके में उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा, इसीलिए अब वो किसी नए इलाके से घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं.

अब चीन की तरफ से अरुणाचल की सीमा के आसपास हरकत तेज होने के बाद भारतीय सेना ने भी अपनी निगरानी बढ़ा दी है और चीनी सेना की हर मूवमेंट पर पैनी नजर रखी जा रही है. खासतौ पर भारतीय सेना की नजर असफिला इलाके, तूतिंग एक्सिस और फिश टेल-2 पर है. क्योंकि यही वो इलाके हैं जहां पर चीनी सेना की हलचल दिख रही है.

सूत्रों के मुताबिक चीन अरुणाचल से सटी अपनी सीमा पर लगातार काम कर रहा है. यहां वो सड़क निर्माण और अन्य तरह के कंस्ट्रक्शन में जुटा है. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में उनके जवानों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि अब चीन की तरफ से इन हरकतों को देखते हुए भारतीय सेना ने भी पूरे इलाके में मजबूती बना ली है. सुरक्षा को देखते हुए जवानों की तैनाती और अन्य जरूरी सुविधाओं को पूरा किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×