चीन के सैनिक 25 जुलाई को सुबह लगभग 9 बजे के आसपास उत्तराखंड के बाराहोती में सीमा पार करके घुस आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी सैनिक तकरीबन 800 मीटर से लेकर 1 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुस आए थे. हालांकि आईटीबीपी के जवानों ने जब उनका विरोध किया तो वो वापिस लौट गए.
चीनी सेना ने ये घुसपैठ ऐसे वक्त पर की जब डोकलाम को लेकर दोनों देशों के बीच भारी तनाव चल रहा है और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चीन दौर पर अगले ही दिन जाने वाले थे. आपको बता दें कि बाराहोती इलाके में मिलिट्री नहीं रहती है.
बाराहोती भारतीय आर्मी के लिए एक कमजोर इलाका है क्योंकि वहां तैनात सैनिकों के पास खास हथियार नहीं हैंरक्षा विशेषज्ञ ब्रह्मा चेल्लाने ने सीएनएन-न्यूज 18 से बात करते हुए ये कहा
लद्दाख और सिक्किम सीमा पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ होती रहती है लेकिन बाराहोती इलाके में इस तरह चीनी सैनिकों का घुसपैठ करना नई घटना है. इस इलाके में सीमा को लेकर दोनों देशों को बीच कोई विवाद नहीं है.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)